भगवान श्री राम सुशासन और वचन की एकता के प्रतीक

डॉ. नीलम गोऱ्हे ने नासिक के काला राम मंदिर में दर्शन के बाद व्यक्त की अपनी राय

    06-Feb-2024
Total Views |
 
aaa
 
 
नासिक, 5 फरवरी (वि.प्र)
 
अयोध्या में भगवान राम की तरह, मैं हमेशा नासिक में कालाराम मंदिर की मूर्ति की मानस पूजा करती रही हूं. इसलिए इस मंदिर में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. भगवान श्रीराम सुशासन और राजा का वचन एक प्रतीक हैं. विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे ने कहा, इस दृष्टि से मैं श्री राम प्रभु को भारतीय अस्मिता के प्रतीक के रूप में देखती हूं. नासिक की यात्रा के दौरान डॉ. नीलम गोऱ्हे ने सोमवार (5 फरवरी) को कालाराम मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा और आरती की.
 
डॉ. नीलम गोऱ्हे ने कहा कि पहले का संकल्प पूरा हो गया. इसलिए सोमवार को कालाराम मंदिर में आरती और प्रार्थना करके अपना आभार व्यक्त किए. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय के लिए एक नया संकल्प भी लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनैतिक इच्छाशक्ति दिखाई है.
 
इसमें उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक पेश किया. तलाक पीड़ित महिलाओं को कानून के तहत न्याय दिलाने की बात, या राम मंदिर बनाने के संकल्प, इससे एक देश का नेता कैसा होना चाहिए, इसकी एक सुन्दर परिकल्पना निर्मित हुई है, ऐसा भी उन्होंने कहा.