पुणे, 7 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सुहास दिवसे को पुणे का नया जिलाधिकारी (कलेक्टर) नियुक्त किया गया है. वर्तमान कलेक्टर डॉ. राजेश देशमुख का तबादला पुणे में खेल एवं युवा सेवा आयुक्त के पद पर किया गया है. सुहास दिवसे गुरुवार (8 फरवरी) को अपने पद का कार्यभार संभालेंगे. सुहास दिवसे ने राजस्व सेवा में रहते हुए 1995 में पुणे में प्रोफेशनरी डिप्टी कलेक्टर के रूप में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने ग्राम जिला अधिकारी, पुणे शहर खाद्यान्न वितरण अधिकारी, 2004 से 2007 तक पुणे के निवासी उप-जिलाधिकारी, पुणे विभागीय राजस्व उपायुक्त, पुणे में कृषि आयुक्त, पीएमआरडीए आयुक्त और वर्तमान में आयुक्त, खेल एवं युवा सेवा जैसे विभिन्न पदों पर काम किया. सुहास दिवसे को तेजतर्रार अधिकारी माना जाता है.
उन्होंने कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. उनके पास पुणे जिले और प्रशासन का लंबा अनुभव है. सामान्य विभाग अधिकारी नितिन गद्रे ने बुधवार (7 फरवरी) को दिवसे के तबादले का आदेश जारी किया. राज्य सरकार के आदेश में उनसे तत्काल कलेक्टर पद का कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है. सुहास दिवसे सोलापुर जिले के करमाला तहसील के वांगी गांव के रहने वाले हैं. डॉ. राजेश देशमुख ने कोरोना महामारी के दौरान कलेक्टर के रूप में अपने करियर में उल्लेखनीय उल्लेखनीय कार्य किये. रिंगरोड और पुणे नासिक हॉस्पिटल रेलवे भूमि अधिग्रहण, राजस्व न्यायालय, मतदाता सूची संशोधन, चांदनी चौक में रुके हुए पुल हेतु जमीन अधिग्रहण और परियोजना को पूरा करने में योगदान दिया.