पिंपरी, 13 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी- चिंचवड़ मनपा के टैक्स कलेक्शन एंड टैक्सेशन विभाग की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स की वर्तमान और बकाया वसूली को लेकर जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, नागरिक लगातार पूछ रहे हैं कि क्या मनपा बकाया के लिए अभय योजना लागू करने जा रही है. मनपा की अभय योजना या शास्ती माफी योजना 1 अप्रैल 2022 से स्थायी रूप से बंद कर दी गई है. इसलिए मनपा आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि बकायेदारों को पूरा टैक्स देना होगा. पिंपरी- चिंचवड़ शहर में 6 लाख 22 हजार रजिस्टर्ड प्रॉपर्टीज हैं.
मनपा इन प्रॉपर्टीधारकों से टैक्स वसूलती हैं. इसके लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में टैक्स कलेक्शन के लिए 17 विभागीय कार्यालय हैं. वित्तीय वर्ष 2023- 24 में टैक्स कलेक्शन विभाग को 1 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए टैक्स कलेक्शन विभाग बड़े बकायेदारों की संपत्ति जब्त करने, वर्तमान समाचारपत्रों में नामों की लिस्ट प्रकाशित करने, नल कनेक्शन काटने और लाउड स्पीकर के माध्यम से बकायेदारों के नाम की घोषणा करने सहित विभिन्न तरीकों से टैक्स वसूलने की कोशिश कर रहा है. मनपा की टीमों के संपत्ति जब्त करने या टैक्स वसूलने के लिए बकाएदारों के पास जाने के बाद कई नागरिक पूछ रहे हैं कि अभय योजना कब लागू होगी या उन्हें मनपा कर शास्ती (प्रतिमाह विलंब दंड के 2 प्रतिशत के बराबर) में छूट कब मिलेगी? यह प्रश्न पूछ रहे हैं. जबकि, वास्तविकता यह है कि, मनपा की अभय योजना या विलंब शास्ती माफी योजना 1 अप्रैल 2022 से स्थायी रूप से बंद कर दी गई है. इसलिए मनपा 1 अप्रैल 2022 से विलंब दंड के साथ प्रॉपर्टी टैक्स वसूल रही है. भविष्य में कोई अभय योजना लागू नहीं की जायेगी. इसलिए मनपा आयुक्त शेखर सिंह ने बकायेदार प्रॉपर्टीधारकों से अपील की है कि वह अपना प्रॉपर्टी टैक्स शीघ्र जमा करा दें. वहीं, 1 लाख 4 हजार 326 प्रॉपर्टीधारकों पर 682 करोड़ रुपये का बकाया है. सहायक मनपा आयुक्त नीलेश देशमुख ने बताया कि बकाया कर वसूली को प्राथमिकता दी जा रही है.
प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान कर सहयोग करें
शहर के विकास के लिए नागरिकों को वर्तमान मांग और बकाया भुगतान कर मनपा को सहयोग करना चाहिए. बकायेदारों के लिए कोई अभय योजना लागू नहीं की जाएगी. इसलिए बकाया पर जुर्माने की राशि बढ़ाने के बजाय तुरंत टैक्स का भुगतान करना चाहिए. - शेखर सिंह, मनपा आयुक्त एवं प्रशासक
अब तक 830 करोड़ का आंकड़ा पार
मनपा के अब तक के इतिहास में टैक्स कलेक्शन विभाग ने पिछले साल 811 करोड़ का टैक्स वसूला था. हालांकि, वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 13 मार्च के अंत तक टैक्स वसूली का आंकड़ा 830 करोड़ को पार कर चुका है. इसलिए सहायक मनपा आयुक्त नीलेश देशमुख और उनकी पूरी टीम वित्तीय वर्ष के शेष बचे 18 दिनों में ज्यादा से ज्यादा टैक्स वसूलने के लिए काम कर रही है.
584 संपत्तियां सील की गईं
टैक्स कलेक्शन एंड टैक्सेशन विभाग द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वाले 1 हजार 634 संपत्ति धारकों को नोटिस दिए (चिपकाए) गए हैं कि, क्यों न उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाए. वहीं दूसरी तरफ, 584 संपत्तियों को सील कर दिया गया है.