डाॅ. राजेंद्र भाेसले पुणे मनपा के नए आयुक्त

    16-Mar-2024
Total Views |
 
 

Pune 
 
विक्रम कुमार का मुंबई ट्रांसफर, MMRDA के अतिर्नित आयु्नत बनपुणे मनपा आयु्नत तथा प्रशासक विक्रम कुमार का आखिर कार मुंबई तबादला कर दिया गया. उनके स्थान पर डाॅ. राजेंद्र भाेसले काे पुणे का नया मनपा आयु्नत बनाया गया है. आगामी लाेकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हाेने की पूर्व संध्या पर ही उनका तबादला कर दिया गया है. पुणे मनपा में दाे साल तक प्रशासक के रुप में कार्य कर रहे थे. यह रिकाॅर्ड भी विक्रम कुमार के नाम पर दर्ज है.लाेकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर राज्य के कई आईएएस अधिकारियाें और पुलिस अधिकारियाें के तबादले किए गए हैं. एक ही जिले में तीन साल की अवधि पूर्ण करने वाले तथा स्थानीय अधिकारियाें का तबादला करने का केंद्रीय चुनाव आयाेग के निर्देश हैं. करीब पाैने चार साल तक पुणे जिले में कार्यरत विक्रमकुमार का तबादला नहीं हुआ था.
 
चुनाव आयाेग शनिवार काे चुनाव की घाेषणा करने वाला है. इसी पृष्ठभूमि पर विक्रमकुमार का तबादला किया गया है. काेराेना के दाैरान पुणे मनपा आयु्नत शेखर गायकवाड़ के स्थान पर पुणे पुणे महानगर प्रादेशिक विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के आयुक्त विक्रमकुमार की बदली आयु्नत के रुप में की गई थी. इनके कार्यकाल में नदी सुधार याेजना, मेट्राे प्राेजे्नट, जायका प्राेजे्नट के कार्य काे गति मिली. इसके साथ ही जी-20 की भी तीन बैठक पुणे में संपन्न हुई. 14 मार्च 2022 की आधी रात काे पुणे मनपा के सभागृह की अवधि समाप्त हाे गई थी. उसके बाद विक्रम कुमार काे प्रशासक नियु्नत किया गया है. दाे साल तक उन्हाेंने प्रशासक के रुप में कार्य किया.अब विक्रमकुमार की एमएमआरडीए के अतिर्नित आयु्नत पद पर तबादला किया गया है. नए आयु्नत डाॅ. राजेंद्र भाेसले वर्तमान में मुंबई उपनगर जिला अधिकारी के रुप में कार्यरत थे. इससे पहले साेलापुर और अहमदनगर में कले्नटर रह चुके हैं