अवैध रूप से पिस्तौल रखने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

    18-Mar-2024
Total Views |
 
aaa
 
 
 
पिंपरी, 17 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सोसायटी की लिफ्ट में फंसे 7 लोगों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लिफ्ट कंपनी के कर्मचारियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला. यह घटना शनिवार, 16 मार्च को रात करीब 9:30 बजे रॉयल रेजीडेंसी, मोरवाड़ी पिंपरी में हुई. इस हादसे में फैयाज (उम्र 10 वर्ष, निवासी कुदलवाड़ी), अंबादास हांडे (उम्र 62 वर्ष, निवासी जुन्नर), वसंत सातपुते (उम्र 57 वर्ष, निवासी संगमनेर), महादेव सातपुते (उम्र 60 वर्ष, निवासी पुणे), सोन्या सातपुते (उम्र 57 वर्ष, निवासी संगमनेर), जगन्नाथ सातपुते (उम्र 54 वर्ष, निवासी संगमनेर) और दिलीप भालके (उम्र 57 वर्ष, निवासी मोशी) बचाए गए व्यक्तियों के नाम हैं.
 
फायर ब्रिगेड विभाग के सूत्रों के अनुसार, शनिवार को रात 9.15 बजे फायर ब्रिगेड विभाग को हणमंत गुब्याड ने सूचना दी थी कि रॉयल रेजीडेंसी, मोरवाड़ी पिंपरी में कुछ लोग लिफ्ट में फंसे हुए हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार, फायर ब्रिगेड के विट्ठल सफकाल, अमोल चिपलूणकर, चंद्रकांत चव्हाण, विकास कुटे, महेश इंदलकर, दीपेश दिवेकर और योगेश ढोले घटनास्थल पर पहुंचे. तीसरी मंजिल पर अचानक लिफ्ट बंद होने से 7 लोग उसमें फंस गए थे. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तुरंत एलिवेटर कंपनी के प्रतिनिधियों को बुलाया गया और उनकी मदद से आधे घंटे में लिफ्ट खोली गई और 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.