पंजाब में निष्पक्ष मतदान करवाने केंद्रीय बलाें की 25 कंपनियां तैनात

19 Mar 2024 11:25:53
 
 

PJ 
 
निर्वाचन आयाेग (ईसीआई) द्वारा 2024 के आम मतदान के लिए तरीखाें का एलान करने के एक दिन बाद, पुलिस डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) पंजाब गाैरव यादव ने रविवार काे कहा कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बल (सीएपीऐफ) की 25 कंपनियां तैनात की गयी हैं.डीजीपी पंजाब, स्पेशल डीजीपी लाॅ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला के साथ हेडक्वाटर से सभी सीनियर पुलिस अधिकारियाें, रेंज एडीजीएसपी/ आईजीएसपी/ डीआईजीज और सीपीज/ एसएसपीज के साथ आम मतदान से पहले राज्य में सुरक्षा प्रबंधाें का जायजा लेने संबंधी बातचीत कर रहे थे.
 
यादव ने समूह अधिकारियाें काे आदर्श आचार संहिता की हर पक्ष से सख्ती के साथ पालना करने और आजाद और निष्पक्ष मतदान करवाने के लिये भारतीय निर्वाचन आयाेग की सभी हिदायताें और दिशा-निर्देशाें की यथावत पालना करने के निर्देश दिये.उन्हाेंने कहा कि भगाेड़ाें (पी. ओ.) और पैराेल जम्परज काे गिरफ्तार करने और गैर- जमानती वारंटाें (एन. बी.डब्ल्यू.) काे लागू करने के लिये विशेष मुहिम चलायी गयी है. उन्हाेंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियाें काे नाजायज शराब, नशीले पदार्थाें और साइकाेट्राॅपिक पदार्थाें की बिक्री में शामिल लाेगाें की चाैकसी के साथ निगरानी करने के लिये भी कहा गया है. डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियाें काे चुनाव आयाेग के नियमाें की पालना करते हुए लाेगाें से लाइसेंसी हथियार जमा करवाये जाने काे यकीनी बनाने के भी निर्देश दिये.
Powered By Sangraha 9.0