पिंपरी, 29 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में शुक्रवार से रविवार तक छुट्टियों के दिन भी काम जारी रहेगा. इन दिनों में नये वाहनों का पंजीकरण, टैक्स वसूली कार्य और परमिट का कार्य जारी रहेगा. राज्य सरकार को वाहन पंजीकरण और टैक्स कलेक्शन से बड़ी मात्रा में राजस्व मिलता है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में दो दिन बचे हैं. आरटीओ शनिवार और रविवार को बंद रहता है. लेकिन आरटीओ ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए छुट्टियों पर भी काम जारी रखने का फैसला किया है.
11 वाहनों की नीलामी से मिले 38 लाख रुपए
11 वाहनों की ई-नीलामी से 38 लाख प्राप्त हुए पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्रीय कार्यालय ने 11 वाहनों की ई-नीलामी की, जिन्होंने मोटर वाहन कर का भुगतान नहीं किया था और मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों के तहत गिरफ्तार किए गए थे और 38 लाख 90 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ था. ई-नीलामी के लिए 13 वाहन उपलब्ध हैं जिनमें बस, एचजीवी, एलजीवी, डी वैन, टूरिस्ट टैक्सी, एक्सकेवेटर आदि वाहन शामिल हैं. इन वाहनों की ई-नीलामी इसलिए आयोजित की गई, क्योंकि मालिकों ने बकाया कर का भुगतान नहीं किया.