विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एमएनजीएल द्वारा ‌‘स्त्री शक्ति जागर" संपन्न

    08-Mar-2024
Total Views |

v 
 
बालेवाड़ी, 7 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महाराष्ट्र नेचुरल गैस की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालेवाड़ी में ‌‘स्त्री शक्ति जागर' का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ‌‘एमएनजीएल' द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिला रिक्शा चालकों, महिला सीएनजी पंपकर्मियों और महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ‌‘एमएनजीएल' के प्रबंध निदेशक कुमार शंकर, वाणिज्यिक निदेशक संजय शर्मा, स्वतंत्र निदेशक बागेश्री मंठलकर, वरिष्ठ पत्रकार अंजलि खमितकर और ‌‘भागतोय रिक्शावाला एसोसिएशन' की अध्यक्ष जयश्री अब्राहम समेत एमएनजीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मंच पर उपस्थित थे. इस अवसर पर एमएनजीएल के प्रबंध निदेशक कुमार शंकर ने उपस्थित सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया है कि भविष्य में महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न गतिविधियां लागू की जाएंगी.
 
कमर्शियल डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा, आज महिलाएं ईमानदारी के दम पर समाज में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. महिलाएं घर का काम करके, अपने क्षेत्र में काम करके घर में योगदान देकर जो काम करती हैं वह कोई और नहीं कर सकता. समाज को विशेषकर महिला रिक्शा चालकों से प्रेरणा लेनी चाहिए. बागेश्री मंठलकर ने कहा कि, महिलाओं में बहुत ताकत होती है. प्रामाणिकता और अथक श्रम करके वह अपने संसार के लिए हमेशा खड़ी रहती हैं. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अंजलि खमितकर ने कहा कि, सीएनजी पंप पर लंबी कतार को देखते हुए महिलाओं के लिए एक विशेष कतार होनी चाहिए. वाणिज्यिक निदेशक संजय शर्मा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए निदेशक मंडल की बैठक में चर्चा कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया. पुणे श्रमिक पत्रकार संघ की कोषाध्यक्ष अंजलि खमितकर, वरिष्ठ पत्रकार मिलन म्हेत्रे, शुभांगी जाधव, सोनाली संजय, राजश्री अतकरे, अंकिता कोठारे, शीतल बर्गे, मोना नपुरे इन महिला पत्रकारों के साथ महिला रिक्शा चालक जयश्री अब्राहम, वैशाली रास्कर, सोनी शेंडगे, सविता अवहद, कामिनी पवार शामिल थीं. सीएनजी पंप पर कार्यरत महिला कर्मचारियों वैशाली प्रतापे, रेखा लोणकर, काजल कर्हाले, कौशल्या निकम, सुनीता केदारी और अनीता पाटिल और मणि अम्मा को विधिवत सम्मानित किया गया.
 
महिला सशक्तिकरण की बयार बह रही है
जैसे- जैसे दुनिया भर में महिला सशक्तिकरण की बयार बह रही है, महिलाओं को समान अवसर प्रदान करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. मुझे गर्व है कि एमएनजीएल लगातार ऐसे अवसरों को बढ़ावा दे रहा है. हम पर्यावरणीय स्थिरता के लिए कुछ सीएसआर परियोजनाएं भी लागू कर रहे हैं और हम सीएनजी, पीएनजी कनेक्शन के माध्यम से हरित पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी साबित कर रहे हैं. एमएनजीएल के सीएसआर विभाग में काम करते हुए मुझे पूरे विभाग का नेतृत्व करने का अवसर मिला है. मुझे गर्व है कि इसके माध्यम से मुझे कॉर्पोरेट कार्यालय और समाज के जमीनी स्तर के तत्वों दोनों के साथ काम करने का मौका मिलता है. - ऋतुजा पायगुड़े, सहायक प्रबंधक, सीएसआर विभाग, एमएनजीएल.