शिवाजीनगर, 17 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
एमआईटी एडीटी वेिशविद्यालय के ललित कला, प्रदर्शनकारी कला, मीडिया, डिजाइन और आर्किटेक्चर के सबसे बड़े उत्सव कारी-2024 का आगाज बुधवार (17 अप्रैल) को हुआ. घोले रोड स्थित राजा रवि वर्मा आर्ट गैलरी में चल रहे इस इस चार दिवसीय कला उत्सव के माध्यम से छात्रों द्वारा बनाई गई रचनाएं दर्शकों के लिए खुली रहेंगी. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्ध चित्रकार चंद्रमोहन कुलकर्णी और प्रसिद्ध वास्तुकार ऋषिकेश कुलकर्णी, गिरीष दोशी के हाथों किया गया. इस अवसर पर एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी के प्रो. कुलपति डॉ. अनंत चक्रदेव, रजिस्ट्रार डॉ. महेश चोपड़े, डॉ. मिलिंद ढोबले, डॉ. अेिशनी पेठे, डॉ. नचिकेत ठाकुर, डॉ. आनंद बेल्हे, डॉ. वीरेंद्र शेटे, प्रो. प्रसाद निकुम्भ, डॉ. तुषार पांके एवं अन्य उपस्थित थे. चंद्रमोहन कुलकर्णी ने कहा कि मैं बहुत दिनों से ललित कला, प्रदर्शनकारी कला, मीडिया, डिजाइन और वास्तुकला सभी को एक ही छत के नीचे देखना चाहता था, जो आज ‘कारी' के माध्यम से पूरा हो रहा है. ऋषिकेश कुलकर्णी और गिरीश दोशी ने भी छात्रों द्वारा किए गए कलात्मक आविष्कारों की प्रशंसा की और पुणे शहर के प्रशंसकों से इसका लाभ उठाने की अपील की. यह तीन दिवसीय कला उत्सव ‘कारी' शनिवार (20 अप्रैल) तक चलेगा. आयोजकों ने पुणे शहर के नागरिकों से अपने परिवार के साथ इस प्रदर्शनी को देखने की अपील की है.