पिंपरी के सभी उद्यानों का किया जाएगा कायापलट

अतिरिक्त आयुक्त ने निरीक्षण करने के बाद संबंधितों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

    22-Apr-2024
Total Views |

pcmc 
 
पिंपरी, 21 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा क्षेत्र में आने वाले सभी उद्यानों का कायापलट किया जाएगा. रविवार को अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांबले पाटिल ने निरीक्षण कर संबंधितों को इस बारे में निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वालों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. प्रदीप जांभले पाटिल ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी पार्क के मुख्य द्वार पर सफाई होनी चाहिए. गेट के सामने पार्किंग पर भी रोक लगानी चाहिए. इनके साथ ही ओपन जिम के पास सुगंधित पौधे और बांस के पेड़ लगाने चाहिए. उद्यान के किनारों पर वडेलिया, पम्पास घास और कामिनी जैसे पेड़ लगाने चाहिए. उद्यान के फुटपाथ, चारदीवारी के किनारे बांस के पौधे लगाए जाएं तथा पार्क में बक्सों में उसी प्रजाति के पौधे लगाए जाएं, पार्कों का रख-रखाव व मरम्मत इस प्रकार की जाए.
  
उल्लेखनीय है कि मनपा का उद्यान विभाग मुख्य रूप से पिंपरी चिंचवड़ शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करके उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने का प्रयास कर रहा है. शहर के पार्कों में नागरिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में मनपा प्रशासन सबसे आगे है.
 
कामकाज की निगरानी के लिए एप्लीकेशन
उद्यान विभाग ने पार्कों के कामकाज पर ध्यान रखने के लिए ‌‘पीसीएमसी दक्ष' नाम से एक एप्लीकेशन बनाया है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से पार्क के प्रत्येक कार्य की निगरानी की जा रही है तथा कर्मचारियों को प्रतिदिन का कार्य भी एप्लीकेशन के माध्यम से आवंटित किया जा रहा है. इसके चलते संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं करने पर ठेकेदार पर प्रतिदिन जुर्माना भी लगाया जा सकेगा.
 
विभिन्न उद्यानों का दौरा किया
अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जंभाले पाटिल ने शहर के विभिन्न पार्कों का दौरा किया. इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त रविकिरण घोडके, सहायक उद्यान अधीक्षक राजेश वसावे और वास्तुकला और उद्यान विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.
 
नागरिकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रयासरत
पिंपरी मनपा शहर के उद्यानों में नागरिकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रयासरत है. पार्क में काम की निगरानी पीसीएमसी दक्ष एप्लिकेशन के माध्यम से की जाएगी और कर्मचारी और ठेकेदार काम में लापरवाही न बरतें.
                                                                                                      - प्रदीप जांभले पाटिल, अतिरिक्त आयुक्त, पिंपरी मनपा