कुंभ

07 Apr 2024 23:34:51
 
 

Pieces 
इस सप्ताह अपने कार्य क्षेत्र में आप जी-ताेड़ परिश्रम करेंगे. आपकाे अनेक स्राेताें से लाभ प्राप्त हाेने की सम्भावना रहेगी. संतान शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश जा सकती है.अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रखना हाेगा. आपके स्वभाव में आध्यात्मिकता की वृद्धि करेगा. गाड़ी चलाते वक्त आपकाे सावधानी रखनी हाेगी.
 
 कैरियर/ बिजनेस- इस सप्ताह आपकाे अनेक स्राेताें से लाभ प्राप्त हाेने के याेग हैं. अचानक आपकाे धन हानि भी संभव है. वैसे अगर आप सूझ-बूझ से काम लें ताे इस अवधि में विदेशी स्राेताें से आपकाे आर्थिक लाभ हाे सकता है.आध्यात्मिक संस्थान, पब्लिक स्पीकिंग, वस्त्र, पेपर व प्रिंटिंग प्रेस आदि किसी भी कार्य से अगर आप जुड़े हुए हैं ताे इस अवधि में अच्छा पैसा कमाने की सम्भावनाएं रहेंगी. शेयर बाजार, सट्टे-लाॅटरी से धन कमाने के चक्कर में न पड़ें वर्ना आर्थिक हानि संभव है.
 
 रिलेशनशिप :- यह सप्ताह प्रेम के लिए अच्छा रहने वाला है लेकिन आपकाे वासनात्मक विचाराें से परहेज़ करना हाेगा. सप्ताह की शुरुआत अच्छी है. किसी सहकर्मी से प्रेम हाेने की स्थिति में परिणाम और भी बेहतर हाेंगे. सप्ताह का मध्य भी अनुकूल रहेगा लेकिन सप्ताहांत कुछ कमज़ाेर रह सकता है. मिलने-मिलाने के माैक़े कम मिल सकते हैं.
 
 हेल्थ्:- इस सप्ताह स्वास्थ्य काे लेकर आपकाे बेहद सतर्क रहना हाेगा. अचानक शारीरिक समस्याओं से आपका सामना संभव है. वाहन आदि का प्रयाेग करते वक्त आपकाे सावधानी रखनी हाेगी. बेहतर ताे यही हाेगा कि इस अवधि में आप वाहन चलाने से बचें या उसका कम से कम उपयाेग करें. इस समय नेत्र राेग आपकाे परेशान कर सकते हैं. याेग व ध्यान करना आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा.
 
 लकी डेट :- 07,110,12
 
 कलर :- गुलाबी, पीला, लाल
 
लकी दिन :-साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
सावधानी :- इस सप्ताह अपने लाभ के चक्कर में किसी दूसरे काे माेहरा न बनाएं
 
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा एवं श्रीसूक्त का पाठ करें.
 
Powered By Sangraha 9.0