इस सप्ताह काराेबार करने वाले काे आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे.आप में आध्यात्मिकता का प्रमाण अधिक रहेगा. इस समय उच्च अधिकारियाें एवं प्रभावशाली लाेगाें के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. नये सम्बंधाें में सद्भाव बढ़ने की भी संभावना है.
कैरियर/ बिजनेस- इस सप्ताह आपके अच्छे कार्य काे देखते हुए कार्यालय प्रबंधन आपकाे पदाेन्नति, प्राेत्साहन राशि, पुरस्कार आदि प्रदान कर सकता है. इससे आपका मनाेबल मजबूत हाेगा. छात्र वर्ग के लिए समय अनुकूल है.छात्राें काे उनकी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा. स्काॅलरशिप या आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है.
रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आपकाे संबंधाें में संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी. आपके वाणी व्यवहार के कारण किसी दूसरे व्यक्ति काे मानसिक रूप से ठेस न पहुंचे, इस बात का ध्यान रखें. आप संबंधाें काे लेकर बिन बात चिंता कर सकते हैं. इससे आप मानसिक ताैर पर विचलित हाेंगे.
हेल्थ :- इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने की संभावना है.आपकाे अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत रहेगी एवं इस समय आप लापरवाही से बचें. आपकाे सावधान रहने की जरूरत रहेगी, क्याेंकि आपकाे चाेट लगने की संभावना है.
लकी डेट :- 08,09,13
कलर :- गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन :- साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी :- इस सप्ताह किसी प्रकार की गलतफहमी ना पालें. रिश्ताें के लिहाज से थाेड़ा कठिन हाे सकता है.
उपाय- इस सप्ताह हनुमानजी का ध्यान करते हुए ‘ऊँ रामदूताय नम:’ मंत्र का जाप करें.