मकर

    07-Apr-2024
Total Views |
 
 

Pieces 
इस सप्ताह आपकाे अपने कार्य क्षेत्र में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा व आर्थिक लाभ हाेने के पूरे संकेत हैं. बेहतरीन काम के चलते आपकी नाैकरी में उन्नति व प्रमाेशन हाेने के पूरे आसार नज़र आ रहे हैं. आपकाे अनेक स्राेताें से आर्थिक लाभ मिल सकता है. व्यवसाय में यदि स्थान परिवर्तन का मन बना रहे हैं, ताे वह करना भी उत्तम रहेगा.
 
 कैरियर/ बिजनेस ः- इस सप्ताह आपकाे आर्थिक क्षेत्र में अचानक लाभ अथवा हानि हाे सकती है. नाैकरी में प्रमाेशन व मान-सम्मान प्राप्त हाेने के आसार नज़र आ रहे हैं. बिज़नेस पार्टनर के साथ किसी बात काे लेकर मनमुटाव संभव है.महिलाओं की सहायता से आपकाे कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. साथ ही आपकाे उच्च अधिकारियाें से लाभ मिलने के याेग हैं. कार्य-व्यवसाय के सिलसिले से घर से दूर भी जाना पड़ सकता है.
 
 रिलेशनशिप :- इस सप्ताह प्रेम सम्बंधी मामलाें के लिए अनुकूल है, लेकिन यदि विवाहित हैं ताे जीवन साथी के स्वास्थ्य व भावनाओं का ख़्याल रखना ज़रूरी रहेगा. सप्ताह के शुरुआती दिनाें में मनाेरंजन के लिए कई माैक़े मिलेंगे और प्रेम में भी प्रगाढ़ता आएगी. इस समय काेई मन काे अच्छा लग सकता है.
 
 हेल्थ :- इस सप्ताह ह्रदय, पेट व ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं आपकाे प्रतिकूलता हाे सकती हैं. सांसारिक चीजाें के प्रति आपके अंदर विरक्ति पैदा हाे सकती है.काम में मन न लगना व चिड़चिड़ापन बढ़ने की सम्भावना रहेगी.हालाँकि बेहतर हाेगा कि आप नियमित व्यायाम के लिए समय निकालें. इससे आप काफी तराेताज़ा महसूस करेंगे.
 
 लकी डेट :- 08,09,13
 
 कलर :- गुलाबी, पीला, लाल
 
 लकी दिन :- साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी :- इस सप्ताह इस सप्ताह अपने घर के बड़े बुजुर्गाें से सलाह लेकर ही आगे कदम बढ़ाएँ . जाेखिम से बचने का प्रयास करें.
 
 उपाय ः- इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान की विधि-विधान से उपासना तथा शिव महिम्न स्ताेत्र का श्रद्धा और विश्वास के साथ पाठ करें.