इस सप्ताह आर्थिक एवं वैवाहिक सुख के मामले में काफी उत्तम है. आप जाेश एवं उत्साह काे महसूस करेंगे.लेकिन इसका इस्तेमाल सही या गलत दिशा में करने संबंधी फैसला आपके हाथ में हाेगा. बड़े बुजुर्गाें के साथ विनम्रता से पेश आएं अन्यथा आपके संबंधाें में तनाव उत्पन्न हाे सकता है.
कैरियर/ बिजनेस- इस सप्ताह नाैकरीपेशा जातकाें काे सावधान रहकर कार्य करने की जरूरत है क्याेंकि विराेधी किसी भी प्रकार की चाल चल सकते हैं. शेयर एवं सट्टा बाजार में निवेश करने वाले जातक यदि साेच-समझकर निवेश करते हैं,ताे उनकाे लाभ हाेने की संभावना है.इस समय किसी पर भी अधिक विश्वास न करें.व्यापार कर रहें जातकाें के सामने इस सप्ताह आमदनी का नए- नए स्राेत आयेंगे.
रिलेशनशिप :- इस सप्ताह मन ही मन आपकाे प्रेम सुख एवं आत्मीयता का अहसास हाेगा. किसी नए स्थान पर मिलन मुलाकात की संभावना है. दाेस्ताें के साथ आपके रिश्ते अधिक मजबूत हाेंगे.आपकी अपने पुराने बचपन के परिचिताें से मुलाकात हाेने की संभावना हैैं
हेल्थ:- इस सप्ताह आपका स्वस्थ्य नरम गरम रहने की संभावना है. आपकाे बाहर का खाना खाने से परहेज करना चाहिए. आपकाे अपने शरीर में जाेश एवं उमंग दाेनाें महसूस हाेंगे. माैसमी सब्जियाें पर आपकाे पूरा ध्यान देना चाहिए. मानसिक शांति का एहसास हाेगा.
लकी डेट:- 08,09,13
कलर:- गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन:- साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी:- इस सप्ताह कामकाज में आपके स्वभाव की उग्रता बाधा न बने. इस बात का ध्यान रखें.
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें.