सिंह

07 Apr 2024 23:40:09
 
 

Pieces 
इस सप्ताह किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आएंगे, जिसका लाभ आपकाे निकट भविष्य में मिलेगा. मामलाें के कारण उत्पन्न हाेने वाले अवराेध आपके लिए चिंता का विषय बने रहेंगे. हिस्सेदारी के कार्य में विलंब हाेने की संभावना है. लेकिन आप हर मामले में बहुत विवेक के साथ आगे बढ़ेंगे.
 
 कैरियर/ बिजनेस ः- इस सप्ताह आप रुचिकर विषयाें में आगे बढ़ सकते हैं. आपकाे कम मेहनत में अधिक लाभ मिलने की संभावना है. आपकी समझशक्ति सुधरेगी. आप भूमि संबंधित साैदाें में लाभ प्राप्त कर सकते हैं. व्यावसायिक मामलाें में आपका विवेक काम करेगा. सरकारी कार्य भी गति पकड़ेंगे. .
 
 रिलेशनशिप:- इस सप्ताह प्रेम संबंधाें में सुख-शांति बनी रहने की संभावना है.यदि संबंधाें में पहले से तनाव चल रहा है ताे इस समय तनाव खत्म हाेने की संभावना है. बच्चाें की तरफ से मान-सम्मान एवं प्रेम मिलने की संभावना है. दाेस्ताें की तरफ से उपहार मिलने की संभावना है..
 
 हेल्थ्:- इस सप्ताह भाैतिक सुखाें एवं धन की प्राप्ति के लिए आप अपनी शारीरिक सीमा से बाहर जाकर प्रयास करेंगे, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा. इसलिए एक बात याद रखें कि अच्छे स्वास्थ्य के बाद सब कुछ आता है. आप अपने शरीर का निरंतर निरीक्षण करवाएं.
 
 लकी डेट :- 08, 09, 13
 
 कलर :- गुलाबी, पीला, लाल
 
 लकी दिन :- साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी :- इस सप्ताह अपने आत्मविश्वास भाव काे बनाये रखने का प्रयास करें. तथा वाद-विवाद की जगहाें से जहां तक हाे सकें. खुद काे दूर रखें.
 
 उपाय ः- इस सप्ताह प्रतिदिन उगते हुए सूर्य काे अघ््रर्य दें तथा प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
Powered By Sangraha 9.0