तुला

    07-Apr-2024
Total Views |
 

Pieces 
 
इस सप्ताह आप अपनी मेहनत से निर्वाह याेग्य आय के साधनाें की प्राप्ति कर सकेंगे.वित्तीय स्थिति काे देखते हुए आपकी स्थिति अनुकूल रहेगी. इस समय रुके हुए धन की प्राप्ति की भी संभावना बनेगी. आय के अन्य साधन जुटाने के लिए आप इस समय व्यस्त रह सकते हैं. इसलिए इस समय भागम-भाग भी बनी रहेगी.
 
 कैरियर/ बिजनेस ः- इस सप्ताह आप आगे बढ़ने के अन्य कई रास्ताें काे खाेजने का प्रयास इस समय कर सकते हैं. वर्तमान नाैकरी के अलावा आप दूसरी नाैकरी की तलाश में जुट सकते हैं अथवा इस समय काेई पार्टटाईम काम की भी आप तलाश कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र पर आपके जाे भी लक्ष्य हाेगें. उन्हें भी आप सरलता से हासिल कर सकते हैं.
 
 रिलेशनशिप :- इस सप्ताह आपका पूरा रुझान अपने जीवनसाथी की ओर हाे सकता है. लेकिन उसके स्वभाव में कटुता देखी जा सकती है. घर में शीत युद्ध सा वातावरण सदा बना रह सकता है. परिस्थितियाें काे सही राह पर लाने के लिए आपकाे परिवार के वरिष्ठ लाेगाें का परामर्श लेना पड़ेगा.
 
 हेल्थ :- इस सप्ताह आपका मन अत्यधिक व्याकुल देखा जा सकता है और मानसिक दबाव के कारण किसी कार्य में आपकी रुचि नहीं हाेगी. आपकाे मेडिटेशन अथवा याेग ताे करना ही हाेगा अन्यथा आपका मन-मस्तिष्क कष्ट रह सकता है. मानसिक दबाव के कारण आप सिरदर्द की शिकायत बार-बार कर सकते हैं. मन में भ्रम की स्थिति बनी रह सकती है जिससे नए विचाराें का आगमन भी कम हाे सकता है.
 
 लकी डेट :- 08,09,13
 
 कलर :- गुलाबी, पीला, लाल
 
 लकी दिन :- साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी :- इस सप्ताह पूंजी निवेश में जल्दबाजी न करें. यह समय सावधानी बरतने का है. मतभेदाें का अंत हाेगा.
 
 उपाय ः- इस सप्ताह प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा तथा रुद्राष्टकं का पाठ करें.