वृश्चिक

07 Apr 2024 23:37:35
 
 

Pieces 
इस सप्ताह आपकाे भाग्य का अच्छा साथ मिलने की संभावना है. हालांकि व्यावसायिक खर्च भी अधिक बना रह सकता है. आपकाे पहले से सतर्क रहना हाेगा.आप व्यावसायिक माेर्चे पर प्रगति करेंगे, लेकिन तत्काल फल की इच्छा न रखें. सप्ताह की शुरुआत में भाेग-विलास की गतिविधियाें में अधिक रुचि ले सकते हैं.
 
 कैरियर/ बिजनेस ः- इस सप्ताह अपने कैरियर के विषय में काेई बड़ा फैसला ले सकते हैं. प्रतियाेगिताओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है. आमदनी में वृद्धि हाे सकती है. कार्यक्षेत्र में लाभ हाेने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. छात्राें काे मनमुताबिक शिक्षण संस्थान मिलेंगे, जिससे उनका मन प्रफुल्लित रहेंगे. नाैकरीपेशा के लिए सप्ताह मिलाजुला रह सकता है.
 
 रिलेशनशिप :- इस सप्ताह आप संबंधाें में झूठ का सहारा ले सकते हैं. प्रेम संबंधाें में अधिक विश्वसनियत न आ सके. आप लाेग छाेटी-छाेटी बाताें काे लेकर काफी परेशान रह सकते हैं. इस समय आप एक साथ कई प्रेम संबंधाें के मध्य स्वयं काे पा सकते हैं और से में हालात आपके नियंत्रण से बाहर हाे जाएंगे. रिश्ते टूट भी सकते हैं. इसलिए किसी भी प्रकार के संदेह काे रिश्ताें में नहीं आने दीजिए.
 
 हेल्थ :- इस सप्ताह मधुमेह से प्रभावित लाेगाें काे अपना विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता हाेगी. इस दाैरान आपके पैराें में दर्द एवं सूजन रह सकती है. माेटापे से परेशान लाेगाें काे अपने खान-पान एवं दिनचर्या में संतुलन लाने की आवश्यकता हाेगी. छाेटे बच्चाें की सेहत लम्बे समय तक प्रभावित रहती दिखाई देती है. आप की मानसिक चिंताएं कम हाेंगी.
 
 लकी डेट :- 08, 09, 13
 
 कलर :- गुलाबी,पीला,लाल
 
 लकी दिन :- साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
 
 सावधानी :- किसी प्रकार के निर्णय लेने में फालतू की जल्दबाजी करनी ठीक नहीं. सेल्स व मार्केटिंग से जुड़े जातकाें काे अपनी बाेली पर नियंत्रण रखना हाेगा.
 
 उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान श्री गणेश काे दूर्वा अर्पित करके गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
Powered By Sangraha 9.0