यह सप्ताह खुशियाँ एवं मानसिक सुख-शांति देगा और लक्ष्मी प्रदान करेगा. अपने स्नान के जल में तीर्थ का जल मिलाएं. पारिवारिक सुख एवं सम्मान में वृद्धि हाेगी. कृषि या जमीन से संबंधित काम-काज में आपकाे आर्थिक लाभ हाेने की संभावना है.
कैरियर/ बिजनेस ः- इस सप्ताह नाैकरीपेशा जातकाें काे धन कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे एवं दूसरी तरफ कम खर्च के कारण धन बचत की संभावना है. आपकाे व्यवसाय या कार्य के सिलसिले से यात्रा करनी पड़ सकती है. इस समय व्यवसाय संबंधित यात्रा लाभ प्रदान करेगी. जाे जातक नाैकरी परिवर्तन के बारे में साेच रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. कमिशन के धंधे में फायदा हाेने की संभावना है.
रिलेशनशिप :- इस सप्ताह हाे सके ताे हर प्रकार के संबंधाें में संप्रेषण पर अधिक बल दें, ताकि संबंधाें में निरंतर जुड़ाव बना रहे. इस समय दाेस्ताें एवं भाइयाें के साथ किसी भी तरह का वाद-विवाद न हाे, इस बात का विशेष ध्यान रखें. इस समय विराेधी चाल चल सकते हैं, आपकाे सतर्क रहने की जरूरत है.
हेल्थ :- इस सप्ताह ब्लड प्रेशर एवं चक्कर आने जैसी समस्या से पीड़ित जातकाें काे इलाज पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा. बीमारी पर अधिक धन खर्च हाेने की संभावना है. स्वास्थ्य संबंधी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. संतान एवं जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहने के कारण आपकाे राहत महसूस हाेगी.
लकी डेट :- 08, 09, 13
कलर :- गुलाबी, पीला, लाल
लकी दिन :- साेमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी :- इस सप्ताह अपने रिश्ताें काे गुप्त रखें, अन्यथा आपके सम्मान में कमी हाे सकती है.
उपाय :- इस सप्ताह प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करें तथा दैनिक पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें.