मुंबई में होर्डिंग गिरने की बड़ी दुर्घटना के बाद पुणे मनपा की नींद खुली

15 May 2024 09:43:46
 
aaa
 
शिवाजीनगर, 14 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मुंबई के घाटकोपर परिसर में भारी तूफान के कारण होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत की घटना के बाद पुणे मनपा भी नींद से जाग गयी है. पुणे मनपा ने सभी होर्डिंग धारकों के स्ट्रक्चरल ऑडिट करने का आदेश दिया है. शहर में अधिकृत अनुमति से करीब ढाई हजार होर्डिंग लगाए गए हैं, तो कहा यह जा रहा है कि वहां पर बराबर अनाधिकृत होर्डिंग्स लगे हुए हैं. हालांकि मनपा ने शहर में सभी होर्डिंग्स का स्ट्रक्चरल ऑडिट करने का निर्णय लिया है, लेकिन इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि मानसून के मौसम में ऐसे होर्डिंग्स गिर जाएंगे. सोमवार को मुंबई के वडाला, घाटकोपर इलाकों में तेज हवाओं के कारण होर्डिंग्स गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है. घाटकोपर में हुई इस घटना से होर्डिंग्स सुरक्षा का मुद्दा सामने आ गया है. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस होर्डिंग के नीचे करीब 100 लोग दब गए. कई लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे हैं. इस घटना के बाद पुणे मनपा अलर्ट हो गई है. मनपा प्रशासन की ओर से कराए गए निरीक्षण में 2 हजार 629 होर्डिंग्स अनाधिकृत पाए गए. इसके बाद मनपा प्रशासन ने ऐसे अनाधिकृत होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और पुणे मनपा ने शहर में कुल 1564 अनाधिकृत होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई की है. मुंबई में हुई त्रासदी के मद्देनजर, पुणे मनपा आयुक्त ने शहर के सभी होर्डिंग्स के संरचनात्मक ऑडिट का आदेश दिया है. प्रशासन को अनाधिकृत होल्डिंग का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. मनपा आयुक्त राजेंद्र भोसले ने कहा कि अब तक केवल 2300 होर्डिंग्स का ऑडिट किया गया है और पुणे मनपा ने कुल 1564 अनाधिकृत होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई की है.
 
  होर्डिंग्स के स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी का ऑडिट कराने का निर्देश
 
शहर में 2500 होर्डिंग्स हैं और उन होर्डिंग्स की स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी ऑडिट कराने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं. मनपा ने 1564 अनाधिकृत होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई की है. अनाधिकृत होर्डिंग्स लगाने और साइज बढ़ाने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गयी है. अभी तक मनपा क्षेत्रों में कोई स्ट्रक्चरल अनस्टेबल होर्डिंग्स नहीं पाए गए हैं. फिर भी सर्वे कराकर कार्रवाई की जाएगी. - डॉ. राजेंद्र भोसले (आयुक्त, पुणे मनपा)
Powered By Sangraha 9.0