हेलिकाॅप्टर उतरते समय आसमान में 8 हिचकाेलें खाया; इमरजेंसी लैंडिंग से 7 लाेगाें की बची जानकेदारनाथ धाम में शुक्रवार की सुबह हेलिकाॅप्टर हादसा हाेते-हाेते बचा. हेलिकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसमें सवार पायलट और 6 यात्री सुरक्षित हैं. ये यात्री सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे तभी हेलिकाॅप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. हेलिपैड पर उतरने से पहले यह हवा में लहराने लगा. उतरते समय उसने आसमान में 8 हिचकाेले खाये. इसके बाद इसकी हेलिपैड से 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिससे पायलट समेत 7 लाेगाें की जान बच गई.
सभी यात्रियाें काे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.तमिलनाडु के थे सवार यात्री जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह हेलिकाॅप्टर क्रिटन एविएशन कंपनी का था. यह हेलिपैड से करीब 100 मीटर पहले ही हवा में लहराने लगा. हेलिकाॅप्टर काे कैप्टन कल्पेश उड़ा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियाें ने माैके पर जाकर यात्रियाें की मदद की और उन्हें मंदिर तक पहुंचाया गया.हेलिकाॅप्टर में तमिलनाडु के 6 श्रद्धालु- शिवाजी, उल्लूबैंकट चलम, महेश्वरी, सुन्दरा राज, सुमति, मयूर बाघवानी सवार थे.