एमपीएल के दूसरे सीज़न हेतु रत्नागिरी जेट्स टीम की जर्सी का अनावरण

30 May 2024 23:14:25
 
 
 

MPL 
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) के दूसरे सीज़न के लिए गत विजेता रत्नागिरी जेट्स टीम की नई जर्सी का अनावरण किया गया. इस दाैरान रत्नागिरी जेट्स टीम के मालक व जेटसिंथेसिस कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन नवानी, कंपनी के वित्त संचालक राकेश नवानी, सह संघमालक महिंद्र लुल्ला, फ्लिटगार्ड फिल्टर्स प्रायव्हेट लिमिटेड के व्यवस्थापकीय संचालक निरंजन किर्लाेस्कर, रत्नागिरी जेट्स टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रफुल चंदावरकर, मुख्य प्रशिक्षक रणजीत पांडे, कर्णधार अझिम काझी के साथ टीम के अन्य सभी खिलाड़ी माैजूद थे.
 
रत्नागिरी जेट्स टीम 2 जून काे काेल्हापुर टस्कर्स के खिलाफ अपने दूसरे सीज़न की शुरुआत करेगी. पहले सीज़न का फाइनल मुकाबला इन्हीं दाेनाें टीमाें के बीच खेला गया था. क्रांति डिस्ट्रीब्यूटर्स इस टीम के सह-मालिक है और फ्लिटगार्ड फिल्ट्रम कंपनी इसटीम की प्रायाेजक है. अजीम काजी के नेतृत्व वाली टीम में अभिषेक पवार के साथ (विकेटकीपर) अखिलेश गवले, धीरज फटांगरे, दिव्यांग हिंगणेकर, किरण चाेरमले, क्रिश शहापूरकर, कुणाल थाेरात, निखिल नाईक ( विकेटकीपर), निकित धुमाल, पीयूष कमल, प्रदीप दाढे, राेहित पाटील, साहिल चुरी, संग्राम भालेकर, सत्यजीत बच्छाव, तुषार श्रीवास्तव, वैभव चाैघुले, विजय पवले, यश बाेरकर, याेगेश चव्हाण इनका समावेश ह
Powered By Sangraha 9.0