यूराेप दाैरे के लिए भारतीय जूनियर पुरुष हाॅकी टीम घाेषित

06 May 2024 23:36:11
 
 
 

Hockey 
आगामी 20 से 29 मई के बीच बेल्जियम,नीदरलैंड और जर्मनी का दाैरा करने वाले भारतीय जूनियर हाॅकी टीम की घाेषणा शनिवार काे यहां कर दी गयी.भारतीय जूनियर अपना पहला मैच 20 मई काे एंटवर्प में बेल्जियम के खिलाफ खेलेंगे जबकि उनका अगला मुकाबला 22 मई काे ब्रेडा, नीदरलैंड में बेल्जियम से ही हाेगा. भारतीय टीम 23 मई काे ब्रेडा में नीदरलैंड की क्लब टीम ब्रेडेज़ हाॅकी वेरेनिगिंग पुश से खेलेगी और उसके बाद 28 मई काे जर्मनी में जर्मनी के खिलाफ मैच खेलेगी. इसके बाद वे 29 मई काे दाैरे के अपने अंतिम मैच में एक बार फिर जर्मनी से खेलने के लिए ब्रेडा लाैटेंगे.भारतीय टीम का नेतृत्व डिफेंडर राेहित करेंगे जबकि शारदानंद तिवारी उपकप्तान हाेंगे.
 
गाेलकीपिंग विभाग की कमान प्रिंस दीप सिंह और बिक्रमजीत सिंह के हाथाें में हाेगी, जबकि शारदानंद तिवारी,याेगेम्बर रावत, अनमाेल एक्का, राेहित, मनाेज यादव और तालेम प्रियाे बार्टा काे डिफेंडर के रूप में चुना गया है.अंकित पाल, राेशन कुजूर, बिपिन बिलवारा रवि, मुकेश टाेप्पाे, मनमीत सिंह और वचन एच ए मिडफील्ड में विपक्षी टीम काे झकायेंगे वहीं फाॅरवर्ड में साैरभ आनंद कुशवाह, अर्शदीप सिंह, गुरजाेत सिंह, माेहम्मद, काेनैन दाद, दिलराज सिंह और गुरसेवक सिंह की भूमिका अहम हाेगी.कप्तान राेहित ने कहा हम अपने शिविर में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक-दूसरे के गेमप्ले की समझ विकसित कर चुके हैं. दूसरे देशाें की टीमाें के खिलाफ एक साथ खेलना अद्भुत हाेगा, जिससे हमें अपने खेल काे बेहतर बनाने और इस तरह के प्रदर्शन से बेहतर हाेने में मदद मिलेगी.
Powered By Sangraha 9.0