रांका हॉस्पिटल में रविवार12 मई को स्वास्थ्य शिविर

    08-May-2024
Total Views |

ranka 
 
मुकुंदनगर, 7 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पूरी दुनिया में मदर्स-डे 12 मई को मनाया जाता है. इस अवसर पर मुकुंदनगर (स्वारगेट) स्थित रांका हॉस्पिटल में बोन डेंसिटी चेक- अप कैंप का आयोजन किया गया है. शिविर में वेलनेस और फिजियोथैेरेपी, पोषण एवं आहार समेत सामान्य स्वास्थ्य जांच की जाएंगी. इस स्वास्थ्य शिविर में रांका अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा. शिविर में भाग लेने के लिए अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर स्वयं आना या फोन पर संपर्क करना आवश्यक है. बताया गया है कि उम्र और कुछ कारकों के साथ हड्डियों का घनत्व कम हो जाता है. इससे जोड़ों में दर्द होता है. ये लक्षण मुख्य रूप से महिलाओं में देखे जाते हैं. महिलाओं को इसी समस्या उसके इलाज की जानकारी देने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है. निदेशक डॉ. रमेश रांका द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए फोन नंबर 7387601495 / 020-24261530 / 020- 24261600 पर संपर्क किया जा सकता है. यह शिविर रविवार (12 मई) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रांका हॉस्पिटल, (मुकुंद नगर, सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने) में आयोजित किया जाएगा.