ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड काे 36 रनाें से हराया

10 Jun 2024 23:26:34
 
 

sports 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियाें ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी और उसके बाद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए शनिवार काे टी-20 विश्वकप के 17वें मुकाबले में इंग्लैंड काे 36 रनाें से हरा दिया लगाए.202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड काे फिल साॅल्ट और जाेस बटलर की सलामी जाेड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. आठवें ओवर में साॅल्ट 23 गेंद पर (37) के रूप में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा. 10वें ओवर में कप्तान जाॅस बटलर भी 28 गेंदाें में 42 रन बनाकर पवेलियन लाैट गये. इसके बाद लगातार विकेट गिरने से इंग्लैंड के रनाें की रफ्तार भी धीमी हाे गई. इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 42 रन बटलर ने बनाए. माेईन अली 25 रन और लियम लिविंगस्टन 15 रन बनाकर आउट हुये.
 
हैरी ब्रूक 20 रन बनाकर नाबाद रहइंग्लैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन ही बना सकी और 36 रन से मुकाबला हार गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा जाेश हेजलवुड और मार्कस स्टाेइनिस ने एक- एक बल्लेबाज काे आउट किया.इससे पहले ट्रैविस हेड (34) और डेविड वार्नर (39) की शानदार शुरुआत े बाद मिचेल मार्श (35),ग्लेन मैक्सवेल (28) और मार्कस स्टायनिस (30) की तेज पारियाें की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्वकप के मुकाबले में शनिवार काे इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 201 रन बनाये.
 
केंसिगटन ओवल के मैदान पर इंग्लैंड से टाॅस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हेड और वार्नर की जाेड़ी नआक्रामक शुरुआत की और पावर प्ले का भरपूर फायदा उठाते हुये मैदान के चाराें ओर तेजी से रन बटाेरने शुरु किये.वार्नर ने मात्र 16 गेंदाें में दाे चाैकाें और चार छक्काें की मदद से पारी संवारी.पारी के पांचवें ओवर में वह माेईन अली की गेंद काे उड़ाने के प्रयास में क्लीन बाेल्ड आउट हुये. अगले ही ओवर में हेड का भी विकेट गिर गया. उन्हे जाेफ्रा आर्चर ने बाेल्ड किया.कप्तान मार्श और मैक्सवेल ने आस्ट्रेलिया के लिये 65 रन की एक और बेहतरीन साझीदारी की. मार्श काे लिविंगस्टन ने और मैक्सवेल काे राशिद ने आउट किया. स्टायनिस ने 17 गेंदाें की पारी में दाे चाैके और दाे छक्के उडाये. वह जार्डन का शिकार बने. पारी के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस का भी विकेट खाेया जिसके चलते उसे 201 रन पर ही संताेष करना पड़ा.
Powered By Sangraha 9.0