उग्रवादियाें ने 2 पुलिस चाैकियां फूंकी, 70 घराें में लगाई आग

10 Jun 2024 23:23:02
 
 

violence 
मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार 8 जून काे संदिग्ध उग्रवादियाें ने दाे पुलिस चाैकियाें, एक फाॅरेस्ट ऑफिस और 70 घराें में आग लगा दी. पुलिस का कहना है कि हमलावर 3-4 नावाें पर सवार हाे बराक नदी के रास्ते घुसे थे. इससे पहले गुरुवार 6 जून काे भी कुछ मैतेई गांवाें और पुलिस चाैकियाें पर हमले हुए थे. सूत्राें के अनुसार, चिन-कुकी आतंकवादियाें काे खत्म करने के लिए बांग्लादेश की सरकार के निर्देश के बाद 200 से अधिक आतंकी बांग्लादेश में भारतीय सीमा में भाग गए हैं. वे मिजाेरम के रास्ते मणिपुर में प्रवेश करने की ताक में हैं. इधर, आग लगाने की घटना जीरी मुख और छाेटाे बेकरा की पुलिस चाैकियाें और गाेआखाल वन बीट ऑफिस में हुई. इस घटना के कुछ घंटाें बाद एसपी का तबादला कर दिया गया है.
 
आदेश के अनुसार जिरीबाम एसपी ए घनश्याम शर्मा काे मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग काॅलेज के एडीशनल डायरेक्टर पद पर ट्रांसफर कर दिया है. उधर, इनर मणिपुर लाेकसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद अंगाेमचा बिमाेल अकाेईजाम ने राज्य सरकार से जिरीबाम के लाेगाें के जीवन और संपत्ति की रक्षा करने का आग्रह किया. मणिपुर में मई 2023 से जातीय हिंसा जारी है. यहां मैतेई और पहाड़ी इलाकाें में रहने वाले कुकी के बीच जातीय संघर्ष में 200 से अधिक लाेगाें की माैत हाे गई है और हजाराें लाेग बेघर हाे गए हैं. मैतेई, मुस्लिम, नागा, कुकी और गैर-मणिपुरी समेत विविध जातीय संरचना वाला जिरिबाम अब तक जातीय संघर्ष से अछूता रहा था.
 
Powered By Sangraha 9.0