नासाउ काउंटी स्टेडियम काे ध्वस्त करने की तैयारी

    14-Jun-2024
Total Views |
 
 

sports 
 
भारत और अमेरिका के बीच आईसीसी टी-20 विश्व कप मैच के बाद न्यूयाॅर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम काे ध्वस्त करने की तैयारी चल रही है. आज कई बुलडाेजराें काे स्टेडियम के आसपास तैनात किया गया है. आइजनहावर पार्क में स्थित नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ने ग्रुप चरण के दाैरान आठ मैचाें की मेजबानी की, जिसमें रविवार काे खेला गया भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला भी शामिल है. इस मैच काे भारत ने छह रन से जीता था. यह स्टेडियम खास ताैर पर टी-20 विश्व कप के लिए ही बनाया गया था, ताकि क्रिकेट काे अमेरिका में बढ़ावा मिल सके.हालांकि, पूरे टूर्नामेंट के दाैरान स्टेडियम और इसकी पिचाें ने गलत कारणाें से ध्यान आकर्षित किया.आउटफील्ड की बहुत धीमी हाेने के कारण आलाेचना की गई, और पिचाें की अप्रत्याशित उछाल और खराब खेल के कारण कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियाें ने इस पर टिप्पणी की.
 
इस स्टेडियम में ड्राॅप-इन पिच का उपयाेग किया जाता है, जिन्हें ऑफ-साइट तैयार किया जाता है और फिर प्रत्येक मैच से पहले मैदान में लगाया जाता है.34,000 दर्शकाें की क्षमता वाले अस्थाई स्टैंड काे तेजी से बनाया गया था. ड्राॅप-इन टर्फ स्क्वायर काे एडिलेड ओवल टर्फ साॅल्यूशंस और हेड क्यूरेटर डेमियन हाॅफ द्वारा फ्लाेरिडा में क्यूरेट किया गया था, जिसे आयाेजन स्थल पर इकट्ठा करने से पहले 20 घंटे की यात्रा करके टुकड़ाें में ले जाया गया था.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि स्टेडियम काे ध्वस्त कर दिया जाएगा, जिसके बाद पिच और मैदान स्थानीय उपयाेग के लिए छाेड़ दिया जाएगा. अधिकारी ने कहा, हां, भारत बनाम अमेरिका खेल के बाद अधिकारियाें द्वारा स्टेडियम काे ध्वस्त कर दिया जाएगा. प्रक्रिया कल से शुरू हाेगी, केवल पिच और मैदान स्थानीय लाेगाें के लिए छाेड़ दिया जाएगा.