नवी पेठ, 18 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
बदलते समय के साथ लोगों की महत्वाकांक्षाएं और जीवनशैली भी बदल रही है. तदनुसार, लोगों की क्रय शक्ति भी बढ़ रही है. देश में बढ़ते मॉल कल्चर और ऑनलाइन शॉपिंग से निपटना छोटे व्यापारियों के लिए एक बड़ी चुनौती है. छोटे व्यापारी एक तरह से देश की आर्थिक रीढ़ हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह राय व्यक्त करते हुए कहा कि इन व्यापारियों के अस्तित्व के लिए व्यापक प्रयास करना जरूरी है. वह व्यापारी एकता दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. यह कार्यक्रम स्टेशनरी कटलरी और जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन द्वारा रविवार (16 जून) को नवी पेठ के एस. एम. जोशी सभागार में हुआ. पुरस्कार वितरण प्रकाश जावड़ेकर के हाथों हुआ.
इसमें एसोसिएशन द्वारा दिया जाने वाला व्यापार भूषण पुरस्का इस वर्ष ‘कोहिनूर ग्रुप’ के कृष्णकुमार गोयल को प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ दुकान का पुरस्कार खड़की स्थित डी. आर. गांधी एंड कंपनी के तुषार गांधी और सचिन गांधी, उत्कृष्ट विक्रेता पुरस्कार बुधवार पेठ में कल्पेश ट्रेडर्स के राजेश और कल्पेश शाह को मिला. तुलसीबाग में निकिता शॉप के दुर्गेश नवले को फीनिक्स अवार्ड और उत्कृष्ट महिला व्यापारी पुरस्कार स्ट्रीट स्टाइल की केतकी सामक को प्रदान किया गया. कै. डॉ. धनंजय और साधनाताई गोरे मेमोरियल पुरस्कार सिंहगढ़ रोड निवासी गीता ओक को दिया गया. पुरस्कार पुनेरी पगड़ी, सम्मान बैज, सम्मान प्रमाण पत्र के रूप में था. इस अवसर पर अध्यक्ष सचिन जोशी, किशोर पिरगल, मोहन कुडचे, मदनसिंह राजपूत, सुरेश नेउरगांवकर, किशोर चांडक, मोहन साखरिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.
एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अंकुश काकड़े ने कहा, राजनीति में भाई- भतीजावाद आएगा तो लोग नाराज होंगे. लेकिन हम यहां देख सकते हैं कि अगर बिजनेस में भाई-भतीजावाद है तो उसे महिमामंडित किया जाता है. सूर्यकांत पाठक ने कहा कि कृष्णकुमार गोयल का अनुकरण सभी छोटे व्यापारियों को करना चाहिए. अपने अच्छे गुणों के कारण ही वे समाज में लोगों को जोड़ने में सफल रहे. कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुंभोजकर ने किया. नितिन पंडित ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
बिजनेसमैन में सामाजिक प्रतिबद्धता का होना जरूरी
कृष्णकुमार गोयल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसा रुख अपनाना जरूरी है कि वे व्यापार नीति बनाते समय छोटे व्यापारियों का पूरक बनें. मेरे जीवन की शुरुआत स्टेशनरी व्यवसाय से हुई, इसलिए मैं इस पुरस्कार के लिए बहुत आभारी हूं. बिजनेस का मतलब सिर्फ पैसा कमाना नहीं है बल्कि बिजनेसमैन के लिए सामाजिक प्रतिबद्धता का होना भी जरूरी है.