नीता अंबानी ने शादी कार्ड बाबा विश्वनाथ काे समर्पित किया

    26-Jun-2024
Total Views |
 
 

Ambani 
 
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी साेमवार काे वाराणसी पहुंचीं. फैशन डिजाइन मनीष मल्हाेत्रा भी उनके साथ थे. उन्हाेंने कहा- आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण भगवान भाेलेनाथ काे अर्पित करने यहां आई हूं्. बेटे अनंत की इच्छा थी कि मैं खुद बाबा विश्वनाथ काे कार्ड देने जाऊं. पूरा विश्वनाथ धाम सचमुच बदल गया है. बाबतपुर एयरपाेर्ट से नीता अंबानी काे सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच काशी विश्वनाथ मंदिर ले जाया गया. उन्हाेंने मंदिर में बाबा काे कार्ड अर्पित किया. इसके बाद पूजा-अर्चना की. बाबा का श्रृंगार किया. आम दर्शनार्थियाें से मिलीं और हर-हर महादेव का जयघाेष किया. नीता अंबानी ने एक कार्ड मुकेश अंबानी की तरफ से और दूसरा राधिका मर्चेंट के परिवार की तरफ से बाबा काे अर्पित किया.
 
दाेनाें कार्डाें काे काशी विश्वनाथ न्यास में रख दिया गया. नीता अंबानी देर रात मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्हाेत्रा के साथ रामनगर के साहित्यनाका स्थित बुनकर विजय माैर्य के कारखाने पर पहुंची. हैंडलूम पर तैयार हाे रही अपनी साड़ी काे देखा. साड़ी में लगने वाली मेटीरियल्स के बारे में कारीगर से जानकारी ली. बुनकर नीलेश माैर्या और विजय माैर्या से विस्तार से अपनी आर्डर की गई साड़ियाें के बारे में चर्चा की. नीता अंबानी ने कहा- बेटे अनंत की इच्छा थी कि मैं स्वयं बाबा विश्वनाथ काे कार्ड देने जाऊं, इसलिए आज आई हूं्. अनंत भी बाबा का आशीर्वाद लेने पहले आ चुके हैं.