लोनावाला घूमने आए परिवार के 5 सदस्य झरने में बहे; 3 के शव मिले

लोनावला के भुशी डैम परिसर में पर्यटन का आनंद लेने गये फैमिली सदस्यों पर टूटी आफत

    01-Jul-2024
Total Views |
 
Bhushi
 
 
 
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
लोनावाला घूमने आए परिवार के 5 सदस्य झरने में बह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. 2 लापता बताए गए. इसमें 3 के शव मिल चुके हैं, जबकि 2 मासूम बच्चे समाचार लिखे जाने तक लापता थे. यह हादसा भूशी डैम के पास वाले झरने में हुआ. ये सभी लोग हड़पसर परिसर स्थित अंसारी परिवार के हैं विस्तार से प्राप्त खबरों के अनुसार बारिश के मौसम में भुशी डैम और लोनावला घूमने आए हड़पसर निवासी एक परिवार के 5 सदस्य डैम के पीछे झरने के पानी के तेज बहाव में बह गए. इनमें 4 छोटे बच्चे व एक महिला शामिल हैं. सौभाग्य से एक लड़की और एक पुरुष बच गए. इससे हड़पसर के अन्सारी परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है और इस त्रासदी से परिसर में हर तरफ मातम है.
 
यह घटना रविवार की दोपहर बाद घटी. इस हादसे से पर्यटकों की लापरवाही और असावधानी उजागर हो गई है. पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भुशी डैम रविवार को ओवरफ्लो हो गया, जिससे पर्यटकों के साथ-साथ पर्यटन पर निर्भर कारोबारियों में खुशी का माहौल बन गया था, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया. पुलिस ने बताया कि हड़पसर निवासी लियाकत अन्सारी व यूनुस खान अपने परिसर के 17 से 18 सदस्यों के साथ पिकनिक मनाने के लिए दोपहर 3 बजे लोनावला आए थे.
 
वे भीगने का आनंद लेने भुशी डैम के पीछे दुर्गम क्षेत्र में गये थे. परिवार के 10 सदस्य भीगने का आनंद ले रहे थे. इसी बीच साहिस्ता लियाकत अन्सारी (उम्र-37 वर्ष), अमीना सलमान उर्फ आदिल अन्सारी (उम्र-13 वर्ष), उमेरा सलमान उर्फ आदिल अन्सारी (उम्र-8 वर्ष, सभी निवासी सैयदनगर) पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई. इन तीनों के साथ बहे अदनान अन्सारी व मारिया अन्सारी की शिवदुर्ग मित्र मंडल व आईएन शिवाजी की टीमें देर रात तक व समाचार लिखे जाने तक तलाश में जुटी रहीं