कॉलेज के निर्माण में पूर्व छात्रों की प्रमुख भूमिका ः राजेश शाह

10 Jul 2024 10:50:52
 
 
rajesh
 
 
 
बुधवार पेठ, 9 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
हरिभाई वी. देसाई कॉलेज और पूना गुजराती केलवणी मंडल की प्रगति में पूर्व छात्रों ने प्रमुख भूमिका निभाई है, ऐसे शब्दों में उद्योगपति और मंडल के अध्यक्ष राजेश शाह ने सराहना की है. वह गत रविवार (7 जुलाई) को हरिभाई वी. देसाई कॉलेज एलुमिनाई एसोसिएशन के कार्यक्रम में अध्यक्ष पद से बोल रहे थे.मुख्य अतिथि के रूप में सचिव हेमंत मणियार, संयुक्त सचिव दिलीप जगड़ उपस्थित थे. प्रो. डॉ. श्रद्धा प्रसाद ने हरिभाई वी. देसाई कॉलेज एलुमिनाई एसोसिएशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र संघ के प्रमुख प्रो. डॉ. गुलाब गुगले द्वारा संकलित एक पुस्तिका प्रकाशित की गई. इसके लिए निराली प्रकाशन संस्था के प्रमुख जिग्नेश फुरिया का सहयोग मिला.
 
कार्यक्रम में न्यायमूर्ति मैथिली मेढेकर, पूर्व नगरसेवक विशाल धनवड़े, सेवानिवृत्त विंग कमांडर सदानंद शिर्के, उद्योगपति वैभव ढमढेरे, राज्य कर निरीक्षक अफनान शेख, पेशेवर समीर पंड्या, उप शिक्षा अधिकारी शालिनी किरकल एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी विचार व्यक्त किये. पूर्व प्राचार्य डॉ. गिरीश पठाडे एवं डॉ. काकासाहेब मोहिते ने मार्गदर्शन किया. प्रो. ज्योति कणसे ने सभी का स्वागत किया. प्रो. शैलजा गुजराती और प्रो. सुधा आया ने कार्यक्रम का संचालन किया. मेघा सोनावणे ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संयोजन डॉ. स्वप्निल सांगोरे ने किया. यह कॉलेज का रूबी जुबली वर्ष है. इस वर्ष आयोजित पूर्व छात्र मेला में इसका संदर्भ देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र गुरव ने कहा कि कॉलेज के छात्र ‌‘माणिक मोती‌’ जैसे हैं.
Powered By Sangraha 9.0