आर्चरी में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

    26-Jul-2024
Total Views |
 
 

Archery 
पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.गुरुवार काे आर्चरी में भारत की महिला और पुरुष दाेनाें टीमाें एक्शन में है. आर्चरी में महिला टीम ने क्वालीफिकेशन रैंकिंग राउंड में चाैथा स्थान हासिल कर लिया है.इसी के साथ टीम ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. टीम काेरिया, चीन और मैक्सिकाे के बाद चाैथे स्थान पर रही.रैंकिंग राउंड में भारतीय महिला टीम की तिकड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया.दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, भजन काैर ने सही निशाने लगाए. अंकिता का व्यक्तिगत स्काेर 666, भजन काैर का व्यक्तिगत स्काेर 659 और दीपिका कुमारी का व्यक्तिगत स्काेर 658 रहा है. इस तरह से भारत का कुल स्काेर 1983 रहा है और भारतीय महिला टीम चाैथे स्थान पररही है. क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना फ्रांस या नीदरलैंड्स में से एक से हाे सकता है.
 
इस क्वालिफिकेशन राउंड या रैंकिंग राउंड के स्काेर का उपयाेग महिलाओं और पुरुषाें के व्यक्तिगत इवेंट में राउंड ऑफ-64 े शुरू हाेने वाले सीधे नाॅकआउट राउंड से पहले प्रत्येक तीरंदाज काे वरीयता देने के लिए किया जाता है. इसका मतलब यह है कि सबसे अधिक अंक (720 में से) वाला तीरंदाज पहले स्थान पर रहेगा और पहले नाॅकआउट दाैर यानी राउंड ऑफ-64 मेंसबसे कम अंक वाले तीरंदाज का सामना करेगा. यानी इस राउंड में पहले स्थान पर रहने वाली तीरंदाज का सामना 64वें नंबर पर रहने वाली तीरंदाज से हाेगा, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली एथलीट का सामना 63वें रैंक पर रहने वाली तीरंदाज से हाेगा. व्यक्तिगत इवेंट नाॅकआउट राउंड 30 जुलाई (मंगलवार) काे शुरू हाेंगे, जबकि टीम इवेंट नाॅकआउट 28 जुलाई (रविवार) काे शुरू हाेंगे.