नासिक, संभाजीनगर, साेलापुर में प्याज महाबैंक शुरु हाेंगे : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

26 Jul 2024 23:22:55
 
 

CM 
 
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार काे प्याज की बर्बादी राेकने के लिए राज्य में नासिक, छत्रपति संभाजीनगर और साेलापुर में तुरंत प्याज बैंक शुरू करने का निर्देश दिया. प्याज महाबैंक परियाेजना की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री शिंदे की अध्यक्षता में सह्याद्री गेस्ट हाउस में एक बैठक आयाेजित की गई.प्याज एक जल्दी खराब हाेने वाली फसल है. प्याज काे परमाणु ऊर्जा के माध्यम से विकिरणित करके भंडारित किया जा सकता है. इस प्याज बैंक से किसानाें काे काफी फायदा हाेने वाला है. प्याज महाबैंक की संकल्पना साकार हाे रही है और इसकी शुरुआत अहमदनगर जिले के राहुरी से हाे रही है. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि, हिंदुस्तान एग्राे संस्था के माध्यम से यहां प्याज बैंक शुरू किया जा रहा है. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, साेलापुर में जहां प्याज का उत्पादन अधिक है, वहां विकल्प प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने और प्याज महाबैंक तुरंत शुरू करने का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, महाराष्ट्र औद्याेगिक विकास निगम, पणन एवं महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम की जगहाें का उपयाेग इस उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए.
Powered By Sangraha 9.0