फडणवीस के पास सबूत है ताे उसे सार्वजनिक करें : देशमुख

    26-Jul-2024
Total Views |
 
 

Deshmukh 
 
अपने बयान पर कायम रहते हुए एनसीपी शरद पवार के नेता अनिल देशमुख ने पेन ड्राइव दिखाते हुए कहा है कि फडणवीस के पास काेई वीडियाे नहीं है. यदि है ताे उसे साझा करें. अनिल देशमुख ने पेन ड्राइव दिखाते हुए कहा, मैंने फड़णवीस के बारे में जाे कहा वह बिना सबूत के नहीं कहा. सारे सबूत पेन ड्राइव में हैं.देशमुख ने कहा, सार्वजनिक रूप से फड़णवीस से आह्वाहन करता हूं अगर उनके पास सबूत है ताे उन्हें खुलासा करना चाहिए. मेरे मामले में उनके पास काेई वीडियाे नहीं है. कुछ भी कह रहे हैं. अगर ऐसा है ताे उन्हें सार्वजनिक करें.अनिल देशमुख ने आगे कहा कि समयआने पर मैं सबूत पेश करूंगा. अनिल देशमुख ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आराेप लगाए हैं, जिससे राज्य की राजनीति में तनाव बढ़ गया है.
 
देशमुख ने आराेप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के एक बिचाैलिये ने उन्हें महाविकास आघाडी सरकार के बड़े नेताओं के खिलाफ हलफनामा देने के लिए कहा था ताकि वह कानूनी मामलाें से बच सकें. हालांकि, फडणवीस ने इन आराेपाें काे खारिज कर दिया है.अनिल देशमुख, जाे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के नेता हैं, उन्हाेंने अप्रैल 2021 में गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था. यह इस्तीफा मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आराेपाें के बाद आया था, जिसमें उन्हाेंने कहा था कि देशमुख पुलिस काे शहर के हाेटल और बार मालिकाें से वसूली करने के लिए कहते हैं. देशमुख ने कहा कि उन पर दबाव डाला गया कि वे झूठे आराेप लगाएं, लेकिन उन्हाेंने साफ मना कर दिया, भले ही उन्हें उम्र भर के लिए जेल जाना पड़े.उन्हाेंने यह भी आराेप लगाया कि उनसे आदित्य ठाकरे पर दिशा सालियान का रेप और हत्या का झूठा आराेप लगाने के लिए कहा गया.