मूसलाधार बारिश से मुंबई-पुणे बेहाल : 4 मृत

26 Jul 2024 23:24:20
 
 

Mumbai 
 
डे्नकन परिसर मेें पानी में करंट उतरने से तीन लाेगाें की माैत हाे गई. भारी बारिश से पुणे में स्कूल, काॅलेजाें काे छुट्टी दी गई.सैकड़ाें घराें साेसायटियाें में पानी घुस गया.जिससे काफी नुकसान हुआ. रुक-रुक कर बारिश हाेने से राहत कार्य में बाधा आ रही थी. प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया. NDRF, आर्मी की मदद ली गई. डिप्टी सीएम अजीत पवार मुंबई से पुणे मनपा के आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष में पहुंचे. उन्हाेंने अधिकारियाें काे लाेगाें की मदद करने जी-जान से जुटने के आदेश दिए, इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिंदेने कले्नटर, संबंधित अधिकारियाें से बात की. सभी काे राहत कार्य में तुरंते मैदान में उतरने के निर्देश दिए.सीएम ने कहा जरूरत पड़ने पर लाेगाें काे बाढ़ की आपदा से बचाने एयरलिप्ट करने की तैयारी रखने का बचाव व राहत कार्य में काेई कसर न रखने भी सीएम शिंदे कहा.महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते से मानसून एक्टिव है, जिसकी वजह से कई हिस्साें में लगातार रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हाे रही है.
 
भारी बारिश की वजह से मुंबई, पुणे समेत राज्य के कई शहराें व गांवाें में आम जन-जीवन प्रभावित हाे गया. मुंबई में बुधवार रात से लगातार बारिश हाे रही है, जाे गुरुवार काे भी जारी रही. बारिश से मुंबई व पुणे के कई इलाकाें में जलभराव हाे गया, जिसके चलते लाेगाें और वाहनाें का गुजरना मुश्किल हाे गया. पुणे में 5 लाेगाें की माैत हाे गई, वही के ताम्हिणी घाट में चट्टान ढहने से 2 व डे्नकन क्षेत्र में करंट लगने से 3 लाेगाें की मृत्यु हाे गई. अजीत पवार ने पुणे के एकतानगर सहित विभिन्न क्षेत्राें का दाैरा कर स्थिति का जायजा लिया. पुणे में मदद के लिए एनडीआरएफ व सेना काे तैनात किया गया है. पुणे के एकतानगर में कमर तक पानी बढ़ गया. मुंबई में बारिश से कई निचले इलाकाें में पानी भर गया. इस बीच, माैसम विभाग ने महाराष्ट्र में जाेरदार बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. राज्य में भारी बारिश की वजह से कई जगहाें पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं. खासकर पुणे शहर व जिले के अलावा मुंबई में भी गुरुवार काे स्कूल बंद रखे गये. मुंबई में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण अंधेरी सब-वे भी बंद कर दिया गया.
 
Powered By Sangraha 9.0