पंचगंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते अलमट्टी बांध से पानी छाेड़ें

26 Jul 2024 23:29:21
 
 
 
river
 
विधायक सतेज पाटिल ने कर्नाटक के सीएम और डीसीएम से की अपीलकाेल्हापुर के कांग्रेस विधायक सतेज पाटिल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के शिवकुमार से मुलाकात हुई है. सतेज पाटिल ने दाेनाें से पंचगंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर चर्चा की. इस बार उन्हाेंने अलमट्टी बांध से नियंत्रित पानी छाेड़ने का अनुराेध किया है. सतेज पाटिल ने जानकारी दी है कि डीके शिवकुमार ने अधिकारियाें काे उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
 
अलमाटी बांध से थाेड़ी मात्रा में पानी छाेड़े जाने से काेल्हापुर और सांगली जिले बुरी तरह प्रभावित हाे रहे हैं. काेल्हापुर में पंचगंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. दाेपहर तक स्थिर रहा जलस्तर फिर एक इंच बढ़ गया. पंचगंगा नदी का जलस्तर 43 फीट चार इंच पर है.काेल्हापुर शहर और आसपास के इलाकाें में दिन में भारी बारिश हुई है, जबकि बांध क्षेत्र में भी समय-समय पर हल्की बारिश हाे रही है.इससे पंच गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. कर्नाटक के अलमाटी बांध से फिलहाल ढाई लाख क्यूसेक की दर से पानी छाेड़ा जा रहा है.
Powered By Sangraha 9.0