प. रेलवे गणेशोत्सव हेतु 6 विशेष ट्रेनें चलाएगी

    27-Jul-2024
Total Views |

w 
 
मुंबई, 26 जुलाई (वि.प्र.)
 
पश्चिम रेलवे ने गणपति महोत्सव के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 6 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें मुंबई, अहमदाबाद और वेिशामित्री से महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों के लिए चलेंगी. इन ट्रेनों में मुंबई सेंट्रल- ठोकुर, मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड, बांद्रा टर्मिनस-कुडाल, अहमदाबाद-कुडाल, वेिशामित्री-कुडाल और अहमदाबाद- मंगलुरु मार्ग शामिल हैं. ये सभी ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी. इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध होंगे. ट्रेन संख्या 09001, 09009, 09015, 09412, 09150 और 09424 की बुकिंग 28 जुलाई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव और समय के बारे में विस्तृत जानकारी यात्री भारतीय रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर देख सकते हैं. पश्चिम रेलवे का उद्देश्य इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को सुविधा प्रदान करना और भीड़ को कम करना है.