मध्य रेल आरपीएफ का ऑपरेशन ‌‘नन्हे फरिश्ते‌’

116 गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार वालों से मिलवाया

    27-Jul-2024
Total Views |

n 
 
मुंबई, 26 जुलाई (वि.प्र.)
 
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अप्रैल से जुलाई 2024 तक मध्य रेलवे में चल रहे ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत कुल 116 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया है. इनमें से 73 लड़के और 43 लड़कियां हैं. आरपीएफ का मानना है कि यह उनका कर्तव्य है कि वे यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ खोए हुए बच्चों को भी ढूंढ़कर उनके परिवारों तक पहुंचाएं. आरपीएफ के मुताबिक, हाल ही में 23 जुलाई को मुंबई के तिलक नगर स्टेशन पर दो बच्चे और कुर्ला स्टेशन पर एक बच्चा भीख मांगते पाए गए. उन्हें तुरंत बचाया गया और बाल कल्याण समिति के हवाले किया गया. बाद में इन बच्चों के माता-पिता का पता लगाकर उन्हें बच्चों से मिलाया गया. बच्चों को बचाने और उनके पुनर्मिलन में आरपीएफ के प्रयासों की कई अभिभावकों ने सराहना की है. मध्य रेल आरपीएफ का कहना है कि वे ऐसे बच्चों को ढूंढने और उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अप्रैल से जुलाई 2024 तक एक विशेष अभियान ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत कुल 116 खोए हुए बच्चों को उनके परिवारों से पुनर्मिलन कराया है.