बाढ़ से बीमारी फैलने का खतरा, दवा का छिड़काव करें

27 Jul 2024 14:19:50

e 
 
पिंपरी, 26 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरीचिंचवड़ शहर में 24 जुलाई की रात से 25 जुलाई को पूरे दिन भारी बारिश हुई. दो दिनों तक लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बाढ़ आ गई. भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ का पानी जमा हो गया. कई जगहों पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण जगह-जगह नाले का गंदा पानी फैला हुआ है. बाढ़ के बाद शहर में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसे देखते हुए पूरे शहर में तुरंत दवा का छिड़काव और फ्यूमिगेशन कराना चाहिए. यह सुझाव स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष अजीत गव्हाणे ने मनपा के आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह को दिया है. शुक्रवार को अजीत गव्हाणे ने मनपा आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पूर्व नगरसेवक पंकज भालेकर, विनायक रणसुभे, धनंजय भालेकर, तानाजी खाड़े आदि मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बुधवार रात से भोसरी इलाके में भारी बारिश शुरू हो गई.
 
गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहा. घरों में बाढ़ का पानी घुस गया और कई इलाकों में नागरिक बाढ़ के पानी में फंस गये. कई लोगों को अपना घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी. बाढ़ से भोसरी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर22, रूपीनगर, तलवड़े, चिखली, मोरेवस्ती, म्हेत्रेबस्ती, ताम्हणेबस्ती, घरकुल, कुदलवाड़ी, जाधववाड़ी, भोसरी के शांतिनगर, महात्मा फुले नगर आदि इलाकों में 300 से ज्यादा छोटे उद्यमियों को भारी नुकसान हुआ. कई दुकानों में पानी भरने से लाखों रुपये की मशीनें खराब हो गईं. दिघी, चिखली, डुडुलगांव, नेहरूनगर, बालाजीनगर, निगड़ी गांवठान आदि इलाकों में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नाले, सीवेज मिश्रित पानी जहां-तहां फैला हुआ है. शुक्रवार को बारिश रुक गई, लेकिन हर तरफ गंदा पानी होने के कारण रोग फैलने की आशंका बनी हुई है. इससे नागरिकों की सेहत पर बड़ा खतरा बरकरार है. इसे देखते हुए स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष अजीत गव्हाणे ने मनपा आयुक्त शेखर सिंह से मुलाकात कर शहर में तुरंत दवा का छिड़काव और फ्यूमिगेशन कराने का सुझाव दिया.
Powered By Sangraha 9.0