संयुक्त पुलिस आयुक्त शशिकांत महावरकर ने पदभार संभाला

    27-Jul-2024
Total Views |

p 
 
चिंचवड़, 26 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
विशेष पुलिस महानिरीक्षक शशिकांत महावरकर को पिंपरीचिंचवड़ का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह आपराधिक जांच विभाग, महाराष्ट्र राज्य, पुणे में विशेष पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने शुक्रवार 26 जुलाई को पिंपरी-चिंचवड़ में कार्यभार संभाल लिया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिंपरीचिंचवड़ के तत्कालीन संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. संजय शिंदे का तबादला हो गया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त पड़ा था. इस पद के लिए कई नामों पर विचार किया जा रहा था. आख़िरकार तीन दिन पहले यह चर्चा ख़त्म हो गई. गृह विभाग के संयुक्त सचिव वेंकटेश भट्ट की ओर से जारी आदेश में भारतीय पुलिस सेवा के 4 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. शशिकांत महावरकर को पिंपरी-चिंचवड़ में पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया. शशिकांत महावरकर ने शुक्रवार को कार्यभार संभाला. इस मौके पर पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने उनका स्वागत किया.