एस.एम. जोशी विद्यालय में यूनिफॉर्म वितरण समारोह संपन्न

    27-Jul-2024
Total Views |

s 
 
पुणे, 26 जुलाई (आ.प्र)
 
महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा द्वारा संचालित गोलीबार मैदान के पास स्थित एस.एम.जोशी हिंदी माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार, 23 जुलाई को गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम के लिये संस्था के अध्यक्ष उल्हासदादा पवार, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पगारे, सचिव गलंगे, वेिशस्त शाला समिति अध्यक्ष अविनाश कांगो, सदस्य निलिमा वैद्य, राकेश बैद (महाव्यवस्थापक, महात्मा फुले मागासवर्ग विभाग), गिरधारी उदवानी, सराफ, शर्मा, गुंदेशा, राजेंद्र बांठिया, आशा ओसवाल, समन्वयक लक्ष्मी गिडवानी, माध्यमिक स्कूल की प्रधानाचार्य रणबीर गौतम, प्राथमिक स्कूल की प्रधानाचार्य कुचेकर, पर्यवेक्षक गायकवाड़ उपस्थित थे.
 
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में राकेश बैद को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने गुरुजनों का महत्व बताया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष उल्हासदादा पवार ने अध्यक्षीय भाषण में गुरू सर्वे ेशर और जीवन में गुरू के महत्व के बारे में बताया, साथ ही संदेश दिया कि गुरू अपने शिष्य को जन्म-मरण के बंधन से मुक्त कर देते हैं. इस कार्यक्रम में नए प्रवेशित विद्यार्थियों को पूर्व विद्यार्थियों द्वारा गणवेश (यूनिफार्म) तथा बैग का वितरण किया गया. वहीं समन्वयक लक्ष्मी गिडवानी को संस्था के पदाधिकारी एवं विद्यालय के सभी अध्यापकों द्वारा भेंट देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन दुर्गाडे ने किया तथा आभार पाटिल द्वारा व्यक्त किया गया.