भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 125 कराेड़ रुपए कैश प्राइज देने की घाेषणा किया था. इस 125 कराेड़ रुपए में से 15 खिलाड़ियाें काे 5-5 कराेड़ रुपए मिलेंगे, जिनमें तीन ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें एक भी मैच खेलने का माैका नहीं मिला. इसके अलावा 4 रिजर्व खिलाड़ी बल्लेबाज रिंकू सिंह और शुभमन गिल, तेज गेंदबाज आवेश खान और खलील अहमद काे भी 1 कराेड़ रुपए मिलेंगे.मुख्य काेच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ बाकी काेचिंग स्टाफ बैटिंग काेच विक्रम राठाैर,फील्डिंग काेच टी दिलीप, बाॅलिंग काेच पारस महाम्ब्रे काे 2.5-2.5 कराेड़ रुपये मिलेंगे. रिपाेर्ट के मुताबिक, बाकी बैकरूम स्टाफ काे भी इनाम दिया जाएगा. तीन फिजियाेथेरेपिस्ट, तीन थ्राेडाउन स्पेशलिस्ट्स, दाे मसाज थेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग काेच काे 2-2 कराेड़ रुपए मिलेंगे.तीन फिजियाेथेरेपिस्ट में कमलेश जैन, याेगेश परमार और तुलसी राम युवराज शमिल हैं.तीन थ्राेडाउन स्पेशलिस्ट्स राघवेंद्र दवगी, नुवान उदेनेके और दयानंद गरानी हैं. दाे मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार, अरुण कनाडे और साेहम देसाई स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग काेच हैं.