हर क्षेत्र में कुशल मैनपाॅवर की जरूरत: सीएम शिंदे

09 Jul 2024 21:28:09
 
 

CM 
 
काैशल, राेजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग द्वारा सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पिछले दाे वर्षाें में कार्यान्वित विभिन्न गतिविधियाें और याेजनाओं की सूचना पुस्तिका ‘काैशल्ययु्नत महाराष्ट्र, राेजगारयु्नत महाराष्ट्र’ पुस्तिका का विमाेचन मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार तथा काैशल राेजगार उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लाेढ़ा एवं कैबिनेट में माैजूद मंत्रियाें के हाथाें किया गया.इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अनुभवी, कुशल, रचनात्मक और कुशल मैनपाॅवर की बहुत आवश्यकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने युवा पीढ़ी काे हुनरमंद (काैशल संपन्न) बनाने के लिए काैशल विकास गतिविधियाें काे प्राथमिकता दी है.
 
मैं काैशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लाेढ़ा काे काैशल वकास विभाग के माध्यम से सभी विभागाें के अधिकारियाें काे साथ लेकर लगातार राेजगार सृजन के लिए प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए बधाई देता हूं. पुण्यश्लाेक अहिल्यादेवी हाेलकर महिला स्टार्टअप याेजना, मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण याेजना, छत्रपति शाहू महाराज युवा शक्ति करियर शिविर, आचार्य चाणक्य काैशल विकास केंद्र, काैशल विद्यापीठ (विश्वविद्यालय) की स्थापना, स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीयकाैशल विकास प्रबाेधिनी तथा ग्रामीण क्षेत्राें में 511 प्रमाेद महाजन ग्रामीण एवं काैशल विकास केंद्र की शुरुआत की गई है. इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राेजगार मेला और नमाे महाराेजगार मेला जैसे विभिन्न उपक्रम विभाग के जरिए चलाये जा रहे हैं.उन्हाेंने यह भी कहा कि इससे राज्य के युवाओं के लिए अधिक से अधिक राेजगार के अवसर पैदा हाेने से प्रदेश के विकास में तेजी आएगी.
Powered By Sangraha 9.0