मणिपुर में हालात अभी भी तनावपूर्ण !

09 Jul 2024 21:48:10
 
 

Manipur 
मणिपुर में हालात अभी भी तनावपूर्ण स्थिति में है. संवेदनशील स्थानाें का दाैरा करने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही से लाेग दुखी. पीएम माेदी काे समय निकालकर यहां आने की जरूरत है.राहुल असम के बाढ़ पीड़िताें और मणिपुर हिंसा के पीड़िताें से मुलाकात की. राहुल ने मणिपुर के हालात पर राज्य की गवर्नर अनुसुइया उइके से भी मुलाकात कर अपना पत्र साैंपा. राहुल की आधे घंटे ज्यादा समय तक गवर्नर से चर्चा हुई. इसके बाद राहुल पार्टी के कार्यालय पहुंचे और वहां प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मणिपुर के हालात पर चिंता जताई.
 
राहुल ने कहा कि मणिपुर में मेरा तीसरा दाैरा है. मुझे लगा था कि यहां के हालात में सुधार हुआ हाेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है. ग्राउंड लेवल पर काेई इम्प्रूवमेंट नहीं है. मणिपुर काे लेकर केंद्र सरकार बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है.मुझे नहीं लगता कि यहां के हालात सुधरेंगे.राहुल ने कहा कि में रिलीफ कैंप में गया और हिंसा पीड़ित लाेगाें की बातें सुनीं.लाेगाें से मुलाकात कर उन्हें भराेसा दिया है. मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि नफरत से काेई रास्ता नहीं निकलेगा. मैं राजनीतिक बात करने नहीं आया हूं्. मैंने गवर्नर से बात की. उनसे कहा कि कांग्रेस जाे भी कर सकती है करेगी.
Powered By Sangraha 9.0