पूर्व नगरसेवक रवि लांडगे द्वारा संजय राउत से मुलाकात

    12-Aug-2024
Total Views |

raut 
 
भोसरी, 11 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बीजेपी से इस्तीफा देने वाले भोसरी के पूर्व नगरसेवक रवि लांडगे ने शनिवार को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पाट के नेता और सांसद संजय राउत से मुलाकात की. रवि लांडगे विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और जब से वे राउत से मिले हैं, भोसरी में राजनीतिक समीकरण में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. शहर में विधानसभा चुनाव की तेज हवा चलने लगी है. इस साल का चुनाव महाविकास आघाड़ी बनाम महायुति जैसा होने जा रहा है. शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में महायुति के प्रत्याशी तय हैं. इससे शहर में इस बात को लेकर उत्सुकता पैदा हो गई है कि महाविकास आघाड़ी किसे उम्मीदवार बना रही है. शहर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में से भोसरी की सीट किसे मिलेगी. इसकी उत्सुकता तेज हो गई है. क्योंकि इस सीट से शिवसेना चुनाव लड़ चुकी है. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पाट राकांपा के शहर अध्यक्ष अजीत गव्हाणे विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए शरदचंद्र पवार की पाट राकांपा में शामिल हो गए हैं. इसलिए, जहां ऐसी चर्चा है कि महाविकास आघाड़ी में भोसरी की सीट पवार गुट को मिलेगी, रवि लांडगे, जो अब विधानसभा चुनाव लड़ने में रुचि रखते हैं, ने आज शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत से मुलाकात की.