स्वारगेट से कात्रज मेट्रो रूट को केंद्र सरकार की हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 2,954 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी

    17-Aug-2024
Total Views |
 
aaaa
 
पुणे, 16 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
केंद्र सरकार ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पुणे मेट्रो के स्वारगेट से कात्रज रूट को हरी झंडी दे दी है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस रूट को मंजूरी दे दी गई. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 2 हजार 954 करोड़ रुपये है और यह फरवरी 2029 तक रूट का कार्य पूरा हो जाएगा. स्वारगेट से कात्रज मार्ग को सार्वजनिक निवेश बोर्ड द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी. इसके बाद अब इस प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पेश किया गया. बैठक में इस पर मुहर लग गई है और इस मेट्रो लाइन का काम शुरू होने जा रहा है. इस रूट का कार्य मेट्रो के पहले चरण के विस्तारित कार्य के अंतर्गत किया जाएगा. यह पूरा रूट अंडरग्राउंड होगा और इसकी लंबाई 5.46 किलोमीटर होगी और मार्ग में तीन भूमिगत स्टेशन होंगे. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 2 हजार 954 करोड़ रुपये होगी. महामेट्रो ने स्वारगेट से कात्रज मेट्रो लाइन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था. राज्य सरकार ने इसे मंजूरी देकर केंद्र सरकार को भेज दिया. महामेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डिकर ने जनवरी में दिल्ली में सार्वजनिक निवेश बोर्ड के सामने यह प्रस्ताव रखा था. प्रस्ताव को सार्वजनिक निवेश बोर्ड द्वारा सैद्धांतिक रूप से अनुमोदित किया गया था. अंत में, प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
 
दिसंबर में ही सलाहकार की नियुक्ति महामेट्रो ने पिछले साल दिसंबर में इस लाइन के लिए एक डिजाइन सलाहकार नियुक्त करने के लिए एक निविदा जारी की थी. डिजाइन सलाहकार ट्रैक निर्माण, सुरंग पर्यावरण नियंत्रण प्रणाली, भवन प्रबंधन प्रणाली और स्टेशन डिजाइन के लिए जिम्मेदार होगा. चूंकि यह टेंडर मेट्रो लाइन की मंजूरी से पहले जारी किया गया था, इसलिए मंजूरी मिलते ही इस लाइन का काम शुरू किया जा सकेगा. सूत्रों ने कहा कि इससे मंजूरी के बाद डिजाइन सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया में समय की बचत होगी.
 
 
पुणे के समग्र विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम
 
केंद्र सरकार द्वारा स्वारगेट-कात्रज मेट्रो लाइन को मंजूरी यह पुणे के विकास के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता और सफलता का प्रमाण है. कुछ दिन पहले पुणे मेट्रो के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर केंद्र सरकार से जरूरी मामलों की पैरवी की गई थी. इस मंजूरी से उक्त कार्य में तेजी आएगी और दक्षिण पुणे की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी. इस रूट के पूरा होने के बाद कात्रज से निगड़ी तक दो महत्वपूर्ण छोर मेट्रो से जुड़ जाएंगे. पुणे के समग्र विकास की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण कदम है. - मुरलीधर मोहोल (केंद्रीय राज्यमंत्री)