पुणे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जगद्गुरु संतश्रेष्ठ तुकाराम महाराज का नाम मिलेगा

27 Aug 2024 11:57:27
 
aaaa
 
 
 
पुणे, 26 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राज्य सरकार को एक प्रस्ताव तैयार करना चाहिए और पुणे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम जगद्गुरु संतश्रेष्ठ तुकाराम महाराज के नाम पर रखने के लिए केंद्र सरकार को भेजना चाहिए. यह भूमिका पुणे के सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने ली है. इस संबंध में केंद्र सरकार को नाम के लिए प्रस्ताव भेजने हेतु मोहोल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस व अजीत पवार से मुलाकात की. मुख्यमंत्री से राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजने को कहा मोहोल ने कहा- एयरपोर्ट का नाम बदलने का प्रस्ताव राज्य सरकार से केंद्र सरकार के पास आता है और उसके बाद नाम बदलने पर मुहर लगती है. उन्होंने कहा, इसीलिए, पुणे के जन प्रतिनिधि के रूप में मैंने राज्य सरकार के सामने यह भूमिका प्रस्तुत की है.
 
राज्य सरकार भी अपने रुख पर सकारात्मक है और जल्द ही यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. उसके बाद, हम केंद्र सरकार से संपर्क करेंगे. मोहोल ने कहा, जगद्गुरु संतश्रेष्ठ तुकाराम महाराज का जन्म लोहगांव में हुआ था, जो पुणे का हवाई अड्डा है. अत: लोहगांव और तुकाराम महाराज का संबंध घनिष्ठ है.
 
मोहोल ने कहा लोहगांव के ग्रामीणों की भी मेरी तरह ही इच्छा है और महाराष्ट्र के सभी वारकरी सम्प्रदायों की भावनाएं भी इस मुद्दे से जुड़ी हुई हैं. इसलिए, लोहगांव के हवाई अड्डे का नाम तुकाराम महाराज के नाम पर रखना अधिक उपयुक्त होगा. सोशल मीडिया पर मोहोल की भूमिका का स्वागत केंद्रीय राज्यमंत्री मोहोल द्वारा ली गई भूमिका का लोहगांव के ग्रामीणों और सोशल मीडिया ने गर्मजोशी से स्वागत किया है. नेटिजन्स का कहना है कि, पुणे एयरपोर्ट का नाम तुकाराम महाराज के नाम पर रखना अधिक उपयुक्त है. इस भूमिका के संबंध में सोशल मीडिया पर मोहोल की पोस्ट पर समर्थन की बारिश हो रही है, लोग इसकीसराहना कर रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0