भारत के नीरज चाेपड़ा की आज से भाला फेंक स्पर्धा

    07-Aug-2024
Total Views |
 
 

sports 
 
भारत के नीरज चाेपड़ा पेरिस ओलंपिक में मंगलवार से पुरुषाें की भाला फेंक स्पर्धा में एक्शन में हाेंगे. भारतीय भाला फेंक स्टार इस स्पर्धा में माैजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन हैं.टाेक्याे 2020 में, 26 वर्षीय एथलीट ने पुरुषाें के भाला फेंक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक में एथलेटिक्स स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.पेरिस में, सभी फील्ड स्पर्धाओं की तरह भाला फेंक स्पर्धाएं भी क्वालिफिकेशन राउंड और फाइनल मेडल राउंड समेत दाे चरणाें में आयाेजित की जाएंगी. क्वालीफाइंग राउंड में 32 खिलाड़ी दाे समूहाें - अ और इ में प्रतिस्पर्धा करेंगे. एथलीट 84.00 मीटर के क्वालीफाइंग स्टैंडर्ड हासिल करके सीधे फाइनल के लिए कट बना सकते हैं.अगर 12 से कम एथलीट क्वालीफाइंग मार्क काे प्राप्त करने में सफल हाेते हैं, ताे क्वालीफायर से अगले उच्चतम रैंक वाले एथलीट, कुल कम से कम 12 तक, फाइनल स्पर्धा में शामिल किए जाएंगे. अगर क्वालीफाइंग राउंड में 12 से अधिक एथलीट प्रवेश मानक काे प्राप्त करते हैं, ताे मार्क प्राप्त करने वाले सभी एथलीट फाइनल में पहुंच जाएंगे.
 
पुरुषाें का जैवलिन थ्राे क्वालिफिकेशन ग्रुप ग्रुप अ : जूलियस येगाे (केन्या), ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड), लिंड्राे रामाेस (पुर्तगाल), केशाेर्न वाल्काेट (त्रिनिदाद और टाेबैगाे), किशाेर जेना (भारत), तेउरा इटेराई तुपैया (फ्रांस), जूलियन वेबर (जर्मनी), राेडरिक जेनकी डीन (जापान), एलेक्जेंड्रू मिहैता नाेवाक (राेमानिया),ेविड वेगनर (पाेलैंड), टाेनी केरेनन (फिनलैंड), इहाब अब्देलरहमान (मिस्र), कर्टिस थाॅम्पसन (यूएसए), पैट्रिक्स गेलम्स (लातविया), पेड्राे हेनरिक राेड्रिग्स (ब्राजील), जैकब वाडलेज्च (चेकिया).
 
ग्रुप इ : नीरज चाेपड़ा (भारत), गैटिस कैक्स (लातविया), मैक्स डेहिंग (जर्मनी), कैमरून मैकएंटायर (ऑस्ट्रेलिया), अरशद नदीम (पाकिस्तान), मार्सिन क्रुकाेव्स्की (पाेलैंड), लस्सी एटेलाटालाे (फिनलैंड), ननमदी चिनेचेरेम (नाइजीरिया), लुइज माैरिसियाे दा सिल्वा (ब्राजील), मुस्तफा महमूद (मिस्र), आर्टुर फेल्फनर (यूक्रेन), टिमाेथी हरमन (बेल्जियम), एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), एंड्रियन मार्डारे (माेल्दाेवा), एडिस माटुसेविसियस (लिथुआनिया), साइप्रियन मिर्जग्लाेड (पाेलैंड).