निशानेबाज मनु भाकर भारत लाैटीं : भव्य स्वागत हुआ

    09-Aug-2024
Total Views |
 
 
 

Olympic 
 
पेरिस ओलंपिक में दाे कांस्य पदक जीतकर निशानेबाज मनु भाकर बुधवार काे स्वदेश लाैटी हैं. इस माैके पर मनु के पिता उनकाे रिसीव करने के लिए एयरपाेर्ट पहुंचे.मनु की फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपाेर्ट पर लैंड करने से पहले ही सैकड़ाें लाेगाें की भीड़ मनु और उनके परिवार के लाेगाें की फाेटाे की तख्तियां हाथाें में लेकर उनके स्वागत के लिए पहुंच गई थी. मनुभाकर जैसे ही काेच जसपाल राणा के साथ दिल्ली पहुंची ताे परिवार के साथ भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया.एयरपाेर्ट से बाहर आते ही माता- पिता ने गले लगाकर उनका माथा चूम लिया. मनु के साथ उनके काेच जसपाल राणा का भी जाेरदार स्वागत हुआ.
 
जल्द पेरिस के लिए रवाना हाेंगी मनु मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक निशानेबाजी में भारत के नाम दाे मेडल जीते हैं. वह अब पेरिस ओलंपिक के समापन समाराेह में भारत की नुमाइंदगी करेंगी. जल्द ही वह पेरिस के लिए फिर से रवाना हाेंगी. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दाे कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम वैश्विक मंच पर बढ़ाया है. इसी तरह से वह दाे पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी हैं. इसके बाद मनु ने सरबजाेत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में एक कांस्य पदक भी जीता.