जल्दी उठना आपकी पत्नी की समस्या है, हमारी नहीं, सुप्रिया सुले द्वारा अजित पवार की कड़ी आलाेचना

    01-Sep-2024
Total Views |
 
 
 

Sule 
 
आप जल्दी उठ जाओ, यह हमारी समस्या नहीं बल्कि आपकी पत्नी की समस्या है, इन कड़े शब्दाें में एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने अपने भाई और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर इतने निशाना साधा है अजित पवार हमेशा अपने भाषणाें में दावा करते हैं कि वह सुबह जल्दी उठते हैं और काम पर जाते हैं. पुरंदर की एक सभा में उनके बयान का सुप्रिया सुले ने खूब संज्ञान लिया. उन्हाेंने यह भी कहा कि काेई भी सुबह उठकर किसी पर अहसान नहीं करता. सुप्रिया सुले ने कहा कि आप कहते हैं कि आप दिन-रात काम कर रहे हैं. क्या हमने कभी इस बात पर ज़ाेर दिया कि आप जल्दी उठें? हर काेई कड़ी मेहनत करता है. इसलिए जल्दी उठकर काेई किसी पर एहसान नहीं कर रहा है. मेरी वजह से कुछ लाेगाें का सुबह जल्दी उठने का संवाद बंद हाे गया.