वंदेभारत ट्रेन से मिल रही अच्छी यात्री सेवा : फड़णवीस

पुणे रेलवे स्टेशन पर पुणे-हुबली वंदेभारत ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने व्यक्त की राय

    18-Sep-2024
Total Views |

t 
 
पुणे, 16 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
वंदे भारत ट्रेन देश का गौरव है, इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को विकसित देशों की तरह सेवा मिल रही है. यह बात उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे-हुबली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर कही. इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो लिंक के माध्यम से किया. इस अवसर पर पुणे के पालक मंत्री और उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ,सांसद मेधा कुलकर्णी, विधायक सुनील कांबले, भीमराव तापकीर, माधुरी मिसाल, मंडल रेल प्रबंधक इंदु दुबे, पुणे मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले आदि गणमान्य उपस्थित थे. फड़णवीस ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र को पुणे-हुबली, पुणे- कोल्हापुर और नागपुर सिकंदराबाद तीन वंदेभारत ट्रेन का तोहफा दिया है. इससे महाराष्ट्र में यात्रियों का सफर तेज और आरामदायक हो जाएगा.
 
उन्होंने यह भी कहा कि यह देश में बनाई गई अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेन है. केंद्रीय राज्य मंत्री मोहोल ने कहा कि जहां देश में 16 वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जा रही हैं, वहीं पुणे शहर के लिए यह खुशी की बात है कि तीन ट्रेनें महाराष्ट्र में और दो ट्रेनें पुणे के लिए शुरू हो रही हैं. पिछले दस वर्षों में रेलवे के विकास पर 23 लाख 64 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नए रेलवे स्टेशन, अमृत योजना, आदर्श रेलवे स्टेशन आदि जैसे कई कार्य चल रहे हैं और लगभग 1 हजार 64 स्टेशनों का नवीनीकरण कार्यों के माध्यम से कर परिवर्तन किया जा रहा है. मोहोल ने आगे कहा कि पुणेलोनावला तीसरी और चौथी रेलवे लाइन भी जल्द शुरू होगी. इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अलग-अलग 2500 करोड़ रुपए देगी. उन्होंने कहा कि पुणे से दिल्ली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मां ग भी रेल मंत्री से की गई है.
 
पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे-कोल्हापुर सेक्शन को बहुत लाभ होगा : चंद्रकांत पाटिल
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि यह महाराष्ट्र के रेलवे के इतिहास में एक ऐतिहासिक घटना है. पुणे-कोल्हापुर और पुणे-हुबली वंदे भारत ट्रेनों से पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे से कोल्हापुर खंड को बहुत फायदा होगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से उड़ान सेवा शुरु हो गई है. अब मेट्रो सेवा के अगले चरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. इसे देखते हुए पुणे शहर में संचार और यात्रा के लिए अच्छी सेवाएं तैयार की जा रही हैं. राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबंधक इंदु दुबे ने अतिथियों का परिचय दिया.